live
S M L

प्रो कबड्डी लीग 2018: पुणेरी पल्टन को हासिल हुई रोमांचक जीत, बंगाल को मिली लगातार तीसरी सफलता

‘इंटर जोन चैलेंजर वीक’ रविवार से शुरू होगा

Updated On: Oct 21, 2018 09:10 AM IST

FP Staff

0
प्रो कबड्डी लीग 2018: पुणेरी पल्टन को हासिल हुई रोमांचक जीत, बंगाल को मिली लगातार तीसरी सफलता

बंगाल वॉरियर्स ने शनिवार को प्रो कबड्डी लीग के मुकाबले में यूपी योद्धा से 40-40 से ड्रॉ खेला. इस तरह बंगाल ने नहीं हारने की लय जारी रखी. मनिंदर सिंह ने बंगाल के लिए 16 अंक जुटाए और उन्हें सुरजीत सिंह का पूरा साथ मिला जिन्होंने छह टेकल अंक जुटाए. प्रशांत कुमार राय ने यूपी योद्धा के लिए 13 अंक जुटाए जबकि रिशांक देवाडिगा ने नौ रेड अंक जुटाए. ‘इंटर जोन चैलेंजर वीक’ रविवार से शुरू होगा जिसमें बंगाल वॉरियर्स का सामना दबंग दिल्ली से होगा जबकि बेंगलुरू बुल्स की भिड़ंत पुणेरी पल्टन से होगी. पुणेरी पल्टन बनाम यू मुंबा

पुणेरी पलटन ने शनिवार को शिव छत्रपति शिवाजी स्टेडियम में खेले गए मैच में यू-मुम्बा को रोमांचक मैच में एक अंतर से हरा दिया. हाफ टाइम में 17-12 की बढ़त के साथ गई मेजबान टीम ने मुम्बा को 33-32 से मात दी. इस मैच के हीरो एक तरह से पुणे के नितिन तोमर रहे जिन्होंने कुल 13 अंक अपनी टीम के लिए जोड़े. नितिन ने आठ टच और पांच बोनस अंक लिए. उनके अलावा गिरिश ने पांच अंक अपनी टीम को दिलाए. यू-मुम्बा के सिद्धार्थ देसाई ने भी 15 अंक लिए जिसमें से 13 अंक टच से और दो बोनस अंक थे. उनके अलावा डिफेंडर अबोफजल माघसोडलू और फजल अत्राचली ने तीन-तीन अंक लिए.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi