अपने दूसरे घर में जीत के साथ आगाज करने वाली बेंगलुरू की टीम घरेलू चरण का अंत जीत के साथ नहीं कर सकी. उसने यहां पहले मैच में तमिल तलाइवाज को 32-31 से हराया था लेकिन अंतिम मैच में वह गुरुवार को तलाइवाज से ही हार गई. तलाइवाज ने मानकापुर स्टेडियम में गुरुवार को हुए मैच में बेंगलुरू को 24-29 से हरा कर लीग में अपनी पहली जीत हासिल की.
बेंगलुरू के कप्तान रोहित कुमार ने जरूर सुपर 10 मारते हुए 12 अंक जुटाए लेकिन उनके अलावा पूरी टीम विफल रही. तलाइवाज के लिए के. प्रपंजन ने छह अंक लिए. उसके कप्तान अजय ठाकुर मैट पर ज्यादा देर नहीं रहे और उनकी जगह कोच ने अतिरिक्त खिलाड़ी उतारा.
पहला अंक लेने के बाद तलाइवाज की टीम 2-0 से आगे थी. अजय कुमार ने फिर बेंगलुरू का खाता खोला और फिर कप्तान रोहित ने सफल रेड मारते हुए दो अंक लेकर अपनी टीम को 3-2 की बढ़त दिला दी.
कुछ देर तक आगे निकलने और बराबरी का खेल चलता रहा. कभी कोई टीम आगे होती तो कभी दूसरी. स्कोर 6-6 से बराबर था. फिर तलाइवाज की टीम ने बढ़त ली और उसे कायम रखते हुए हाफ टाइम में 12-8 की बढ़त के साथ गई. पिछड़ने के अलावा मेजबान टीम के लिए बुरी बात यह थी कि उसके दो मुख्य खिलाड़ी रोहित और अजय मैट से बाहर थे.
दूसरे हाफ में आते ही उस पर ऑल आउट का खतरा था जिसे थलाइवाज ने हासिल किया और 16-9 की बढ़त ले ली.
यहां से फिर बेंगलुरू ने शानदार खेल दिखाते हुए मैच में वापसी की कोशिश की. धीरे-धीरे अंक लेकर वह 16-20 पर आ गई थी और तभी उसने तलाइवाज को 31वें मिनट में ऑल आउट कर स्कोर 19-21 किया. यहां से बेंगलुरू लगातार अंकों के अंतर को कम करने और बराबरी की कोशिश में थी, लेकिन काफी प्रयासों के बाद भी वह मामूली अंतर से चूक गई और अपने दूसरे घर में उसे तीसरी हार मिली.
नागपुर में बेंगलुरू ने कुल छह मैच खेले जिसमें से उसे दो जीत और तीन हार मिली जबिक उसका एक मैच ड्रॉ रहा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.