आखिरी मिनट में बाजी पलटते हुए जयपुर पिंक पैंथर्स ने यूपी योद्धा को मात देकर प्रो-कबड्डी लीग के अपने दूसरे इंटरजोन मैच में जीत हासिल की. बाबू बनारसी दास इंडोर स्टेडियम में रविवार को खेले गए सीजन-5 के 39वें मैच में जयपुर ने यूपी को 24-22 से मात दी.
यूपी को अपने तीसरे इंटरजोन मैच में हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले अपने पहले इंटरजोन मैच में उसे यू-मुंबा ने 37-34 और दूसरे इंटरजोन मैच में उसे हरियाणा स्टीलर्स ने 36-29 से मात दी थी.
जयपुर की यह इंटरजोन मैच में दूसरी जीत है. उसने पहले इंटरजोन मैच में बेंगलुरू बुल्स को 30-28 से हराया था.
जसवीर सिंह और तुषार पाटिल ने रेडिंग की जिम्मेदारी संभालते हुए अपनी टीम को एक समय यूपी के खिलाफ 8-5 से बढ़त दिला दी थी.
इसके बाद, हालांकि, ऋषांक देवाडिगा और कप्तान नितिन तोमर ने अपनी टीम को मजबूती देकर स्कोर 8-8 से बराबर कर लिया.
अपने अच्छे डिफेंस के कारण पहले हाफ में यूपी ने जयपुर पर 11-10 की बढ़त हासिल कर ली. दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिला. दोनों टीमों में से कोई भी टीम एक-दूसरे से कम नजर नहीं आ रही थी.
अंतिम 10 मिनट में दोनों टीमों के स्कोर 15-15 से बराबरी पर थे. इस बीच जयपुर के रेडर जसवीर को आउट कर और नितिन ने सफल रेड मारकर यूपी को 18-15 की बढ़त दी.
अंतिम चार मिनट में जयपुर ने यूपी के रेडर ऋषांक को आउट करने और नितिन रावल की सफल रेड के बाद अपना स्कोर 17-19 कर लिया. यूपी के पास हालांकि, अब भी दो अंकों की बढ़त थी.
अंतिम दो मिनटों में दोनों टीमों के बीच का स्कोर 19-19 से बराबर कर लिया, लेकिन इस बीच जयपुर के रेडर को आउट करने के बाद यूपी ने 21-19 से बढ़त हासिल कर ली.
दोनों टीमों का स्कोर मैच समाप्त होने से एक मिनट पहले एकबार फिर 21-21 से बराबरी पर आ गया. इस आखिरी मिनट में यूपी के लिए रेड मारने आए गुलवीर सिंह की रेड को असफल कर जयपुर ने यूपी को ऑल आउट कर दिया और 24-22 से जीत हासिल कर ली.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.