भारतीय शटलर समीर वर्मा ने प्रो बैडमिंटन लीग में दिल्ली डैशर्स के ट्रंप खिलाड़ी विन्सेंट वोंग विंग की को हराकर अपनी टीम मुंबई को जीत दिला दी. कर्माबीर नबीन चंद्र बारदोलोई इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के के दूसरे मैच में समीर वर्मा का मुकाबला शीर्ष दस में शामिल विन्सेंट से था. विन्सेंट दिल्ली के ट्रंप खिलाड़ी हैं. बावजूद इसके समीर वर्मा ने उन्हें 15-11,15-12 से मात दी.
There were plenty of exciting moments in last night's encounter between Mumbai Rockets and Delhi Dashers. Check out a few of them!#VodafonePBL #DELvMUM pic.twitter.com/CnlKFeBbhn
— PBL India (@PBLIndiaLive) December 26, 2017
मुंबई ने अच्छी शुरुआत करते हुए पुरुष डब्ल्स मुकाबला दिल्ली को मात दी थी. मुंबई का प्रतिनिधित्व करने वाले ली योंग देई (कोरिया) और तान बून हेओंग (मलेशिया) ने रूसी जोड़ी व्लादिमिर इवानोव और इवान सोजोनोव को 14-15,15-14,15-10 से मात दी.
दिल्ली ने अपना ट्रंप मैच हारा और उसकी वजह से उसका स्कोर (-1) हो गया.
महिलाओं के सिंगल्स मुकाबले को जीत दिल्ली ने वापसी की. दिल्ली की सुंग जी ह्यून (कोरिया) ने बेवेंन झांग (चीन) को 12-15, 15-14, 15-9 से मात देकर टीम को एक अंक दिलाने में अहम भूमिका निभाई. लेकिन समीर वर्मा के मुकाबले ने सारा खेल बिगाड़ दिया और मुंबई को जीत दिला दी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.