live
S M L

पीबीएल 2017: समीर वर्मा ने ट्रंप मैच जीतकर दिलाई मुंबई को जीत

भारतीय शटलर समीर वर्मा ने प्रो बैडमिंटन लीग में दिल्ली डैशर्स के ट्रंप खिलाड़ी विन्सेंट वोंग विंग की को हराकर अपनी टीम मुंबई को जीत दिला दी

Updated On: Dec 26, 2017 12:52 PM IST

FP Staff

0
पीबीएल 2017: समीर वर्मा ने ट्रंप मैच जीतकर दिलाई मुंबई को जीत

भारतीय शटलर समीर वर्मा ने प्रो बैडमिंटन लीग में दिल्ली डैशर्स के ट्रंप खिलाड़ी विन्सेंट वोंग विंग की को हराकर अपनी टीम मुंबई को जीत दिला दी. कर्माबीर नबीन चंद्र बारदोलोई इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के के दूसरे मैच में समीर वर्मा का मुकाबला शीर्ष दस में शामिल विन्सेंट से था. विन्सेंट दिल्ली के ट्रंप खिलाड़ी हैं. बावजूद इसके समीर वर्मा ने उन्हें 15-11,15-12 से मात दी.

मुंबई ने अच्छी शुरुआत करते हुए पुरुष डब्ल्स मुकाबला दिल्ली को मात दी थी.  मुंबई का प्रतिनिधित्व करने वाले ली योंग देई (कोरिया) और तान बून हेओंग (मलेशिया) ने रूसी जोड़ी व्लादिमिर इवानोव और इवान सोजोनोव को 14-15,15-14,15-10 से मात दी.

दिल्ली ने अपना ट्रंप मैच हारा और उसकी वजह से उसका स्कोर (-1) हो गया.

महिलाओं के सिंगल्स मुकाबले को जीत दिल्ली ने वापसी की. दिल्ली की सुंग जी ह्यून (कोरिया) ने बेवेंन झांग (चीन) को 12-15, 15-14, 15-9 से मात देकर टीम को एक अंक दिलाने में अहम भूमिका निभाई. लेकिन समीर वर्मा के मुकाबले ने सारा खेल बिगाड़ दिया और मुंबई को जीत दिला दी.

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi