स्टार खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने मंगलवार को बेंगलुरु के श्री कांतीरावा स्टेडियम में जारी प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के चौथे सीजन के मैच में मुंबई रॉकेट्स के खिलाफ बेंगलुरु रैप्टर्स को 4-0 से आगे कर मेजबान टीम को जीत दिला दी है. मुकाबले में हालांकि दो मैच बाकी हैं, लेकिन उनके परिणाम बेंगलुरु की जीत को टाल नहीं पाएंगे.
पहला मैच महिला सिंगल्स वर्ग का था. इस मैच में बेंगलुरु की वू थी थांग का सामना मुंबई की श्रीयंसी परदेशी से था जहां मुंबई की खिलाड़ी को वू ने 15-4, 11-15, 15-7 से हराया. परदेशी ने हालांकि पहला गेम आसानी से गंवाने के बाद दूसरे गेम में वू को अच्छी टक्कर देते हुए मैच को तीसरे गेम में पहुंचा दिया, लेकिन वह अपनी फॉर्म को तीसरे गेम में जारी नहीं रख पाईं. यह बेंगलुरु का ट्रंप मैच था. पीबीएल में ट्रंप मैच जीतने वाली टीम को दो अंक मिलते है. इस जीत से बेंगलुरु 2-0 से आगे हो गई.
ये भी पढ़ें- PBL 2019 : सायना और सिंधु के मुकाबलों के लिए तैयार बेंगलुरु
मुकाबले का दूसरा मैच पुरुष डबल्स का था. बेंगलुरु के मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान की जोड़ी के सामने मुंबई ने किम जी जुंग और ली योंग डाए को उतारा था. बेंगलुरु की जोड़ी ने इस मैच में भी जीत हासिल करते हुए स्कोर 3-0 कर दिया. अहसान और हेंड्रा की जोड़ी ने मुंबई की किम और ली की जोड़ी को सीधे गेमों में 15-11, 15-11 से मात दी.
तीसरे मैच में बेंगलुरु के स्टार खिलाड़ी श्रीकांत और मुंबई के आंद्रेस एंटोनसेन पुरुष सिंगल्स वर्ग में उतरे. श्रीकांत ने कड़े मुकाबले में आंद्रेस को 15-14, 15-13 से परास्त कर बेंगलुरु को जीत दिलाई. उम्मीद के मुताबिक शुरुआत अच्छी रही और स्कोर 5-5 से बराबर था. श्रीकांत ने 9-7 की बढ़त ली जिसे आंद्रेस ने लगातार तीन अंक लेकर उतार दिया. श्रीकंत ने स्कोर तुरंत 10-10 से बराबर किया. यहां से आंद्रेस ने फिर 13-11 की बढ़त ले ली और एक बार फिर श्रीकांत ने स्कोर 14-14 से बराबरी पर पहुंचा दिया. यहां श्रीकांत एक अहम अंक लेकर गेम अपने नाम कर ले गए.
ये भी पढ़ें- साड़ी पहने नजर आई शटलर कैरोलिना मारिन, सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की
दूसरे गेम में भी कड़ी प्रतिस्पर्धा हुई. आंद्रेस ने 2-0 की बढ़त ली जिसे श्रीकांत ने बराबर कर दिया. यहां से आंख मिचौली का खेल जारी हो गया. कभी श्रीकांत आगे होते तो आंद्रेस बराबरी कर लेते. तो कभी आंद्रेस आगे होते तो श्रीकांत बराबरी कर लेते. स्कोर 3-3, 4-4 से होता हुआ 13-13 तक गया और यहां श्रीकांत ने लगातार दो अंक लेकर अपना मैच भी जीता और बेंगलुरु को भी जीत दिलाई.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.