live
S M L

प्रणीत ने कहा, नेशनल चैंपियनशिप से ऑल इंग्लैंड की तैयारी में मदद मिलेगी

साई प्रणीत ने कहा, अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों से पहले इससे आत्मविश्वास में मदद मिलेगी. इसे जीतने के लिए आपको सभी शीर्ष खिलाड़ियों को हराना होगा और यह आसान नहीं है

Updated On: Feb 12, 2019 03:58 PM IST

Bhasha

0
प्रणीत ने कहा, नेशनल चैंपियनशिप से ऑल इंग्लैंड की तैयारी में मदद मिलेगी

बीडल्यूएफ के व्यस्त कैलेंडर के कारण पिछले साल साई प्रणीत की फिटनेस पर असर पड़ा, लेकिन इस भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने कहा कि ओलिंपिक क्वालीफिकेशन वर्ष में वह अपने टूर्नामेंटों का चयन सतर्कता के साथ करेंगे. प्रणीत ने कहा कि अगले महीने ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप की तैयारी के लिए उनकी नजरें नेशनल चैंपियनशिप का खिताब जीतने पर टिकी हैं.

गत चैंपियन एचएस प्रणॉय और उप विजेता किदांबी श्रीकांत के फिटनेस मुद्दों के कारण हटने के बाद पूर्व चैंपियन प्रणीत मंगलवार को गुवाहाटी में क्वालीफायर के साथ शुरू हुई 83वीं सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में खिताब के प्रबल दावेदारों में शामिल हैं.

प्रणीत ने कहा, ‘पिछले सत्र में मुझे अपनी फिटनेस और आत्मविश्वास को लेकर जूझना पड़ा क्योंकि काफी सारे टूर्नामेंट थे. इसलिए मैं फिटनेस को बरकरार नहीं रख पाया. जून से दिसंबर तक मैं लगातार खेलता रहा, इसलिए यह सब फिटनेस से जुड़ा है. अब मैं ठीक हूं और भाग्य से कोई चोट नहीं है.’

ये भी पढ़ें- कुछ यूं विराट और शास्त्री के स्टार स्पिनर्स को स्टंप कर गया खतरों से खेलने वाला यह खिलाड़ी

इस साल स्विस ओपन में भी खेलने वाले प्रणीत ने कहा, ‘मैं अगले महीने होने वाले ऑल इंग्लैंड को लेकर उत्सुक हूं और नेशनल चैंपियनशिप तैयारी के लिए अच्छा मैच अभ्यास होगा. अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों से पहले इससे आत्मविश्वास में मदद मिलेगी. इसे जीतने के लिए आपको भारत के सभी शीर्ष खिलाड़ियों को हराना होगा और यह आसान नहीं है क्योंकि सभी काफी अच्छा खेल रहे हैं.’

ओलिंपिक क्वालीफिकेशन समय 29 अप्रैल 2019 से 26 अप्रैल 2020 होगा और 30 अप्रैल को जारी होने वाली बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग से तय होगा कि किस खिलाड़ी को टोक्यो खेलों में जगह मिलेगी. विश्व रैंकिंग में 26वें स्थान पर काबिज प्रणीत ने कहा कि ओलिंपिक का टिकट हासिल करने के लिए उन्हें कुछ भाग्य और लगातार अच्छे प्रदर्शन की जरूरत होगी.

ये भी पढ़ें- नाओमी ओसाका ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के 16 दिन बाद अलग हुईं कोच साशा बाइन से

भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने ओलिंपिक से पहले खिलाड़ियों के साथ काम करने के लिए दो कोरियाई कोच किम जी ह्युन और पार्क तेइ सेंग को नियुक्त किया है. हैदराबाद के 26 साल के प्रणीत ने कहा कि वह विदेशी कोच के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi