live
S M L

ओलिंपिक से पहले अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म चाहते हैं प्रणव जेरी चोपड़ा

पिछले साल मई में प्रणव के कंधे में चोट लग गई थी जो सितंबर में फिर से उभर गई थी

Updated On: Feb 20, 2019 10:33 PM IST

Bhasha

0
ओलिंपिक से पहले अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म चाहते हैं प्रणव जेरी चोपड़ा

पिछले सत्र में अधिकतर समय फिटनेस संबंधी मामलों से जूझने वाले भारतीय बैडमिंटन के डबल्स विशेषज्ञ प्रणव जेरी चोपड़ा का लक्ष्य ओलिंपिक क्वालिफिकेशन प्रतियोगिताओं से पहले अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म हासिल करना है.

इस 26 वर्षीय खिलाड़ी के लिए पिछला सत्र काफी मुश्किल रहा. पहले वह कंधे के ऑपरेशन से उबरने में लगे रहे और बाद में वह डेंगू से पीड़ित हो गए जिससे उनकी सारी योजनाएं खटायी में पड़ गई. पंजाब में जन्में इस शटलर ने पिछले सप्ताह गुवाहाटी में सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पुरूष डबल्स का खिताब जीता जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा है.

एन सिक्की रेड्डी के साथ भारत की सर्वश्रेष्ठ मिक्स्ड डबल्स जोड़ी बनाने वाले प्रणव ने कहा, ‘मानसिक और शारीरिक रूप से बुरे दौर से गुजरने के बाद राष्ट्रीय खिताब मेरे लिए बहुत मायने रखता है.’उन्होंने कहा, ‘मेरा ध्यान अप्रैल के आखिर से शुरू होने वाले ओलिंपिक क्वालिफिकेशन से पहले पूरी फिटनेस हासिल करने पर है.’

पिछले साल मई में प्रणव के कंधे में चोट लग गई थी जो सितंबर में फिर से उभर गई थी. प्रणव ने कहा, ‘मई में मेरे कंधे में चोट लग गयी थी जिसके लिये मुझे दो सप्ताह के विश्राम की जरूरत थी लेकिन सितंबर में हैदराबाद ओपन के दौरान फिर से चोट उभर आई. उस समय हड्डी पर इसका असर हुआ. हमने जापान और चीन में आवेदन भेज दिए और मुझे दर्द के बावजूद खेलना पड़ा.’

उन्होंने कहा, ‘मेरे चिकित्सक ने कहा कि मुझे एक महीने के विश्राम की जरूरत है लेकिन जब मैं वापसी करने की तैयारी कर रहा था तभी डेंगू से पीड़ित हो गया और मुझे एक सप्ताह तक लुधियाना के अस्पताल में रहना पड़ा. इसके बाद मुझे वापसी करने में तीन महीने का समय लग गया.’ प्रणव की निगाहें अब 29 अप्रैल से शुरू हो रहे टोक्यो ओलिंपिक क्वालिफिकेशन पर अच्छा प्रदर्शन करने पर टिकी हैं.

उन्होंने कहा, ‘हम ऑल इंग्लैंड, स्विस और इंडिया ओपन में खेलेंगे. मैं परिणाम पर ध्यान नहीं दे रहा हूं. हमारी रैकिंग नीचे गिरी है और क्योंकि हम चार पांच टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए. इसलिए मैं अपनी फिटनेस हासिल करके रैकिंग में सुधार करने की कोशिश करूंगा क्योंकि हम ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करना चाहते हैं.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi