सायना नेहवाल, पारूपल्ली कश्यप के अलावा हांगकांग के तान चुन मान और डेनमार्क की क्रिस्टिन्ना पेडरसन की मिक्स्ड डबल्स की जोड़ी की जीत के दम पर अवध वॉरियर्स ने शनिवार को प्रीमियर बैडमिंटन लीग के मैच में नॉर्थ ईस्ट वॉरियर्स पर 4-3 से जीत हासिल की.
दिल्ली के सिरी फोर्ट खेल परिसर में खेले गए मैच के महिला सिंग्लस मुकाबले मे विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज सायना ने नॉर्थ ईस्ट की मिचेल ली (कनाडा) से पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए मैच अपने नाम किया. सायना ने विश्व रैंकिंग में 21वें स्थान पर काबिज खिलाड़ी को 6-15, 15-13, 15-13 से मात दी.
दिन के पहले मैच में मिक्स्ड डबल्स मुकाबले में अवध वॉरियर्स ने नार्थ ईस्ट के किम गी जंग और प्राजक्ता सावंत की जोड़ी को 15-14, 15-13 से शिकस्त दी. अवध वॉरियर्स का यह ट्रंप मुकाबला था जिसके लिए उन्हें दो अंक मिले.
पुरुष सिंगल्स में दो भारतीय के मुकाबले में अवध वॉरियर्स के कश्यप ने नॉर्थ ईस्ट के अजय जयराम को सीधे सेटों में 15-9, 15-12 से हराया. शुरूआती तीन मुकाबलों के बाद अवध वॉरियर्स ने 4-0 की अजेय बढत हासिल कर ली.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.