पीवी सिंधु ने मंगलवार को पुणे के श्री छत्रपति शिवाजी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में खेले जा रहे प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी और नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स टीम की आइकन खिलाड़ी सायना नेहवाल को हरा दिया. सिंधु की इस जीत ने तीन मुकाबलों के बाद उनकी टीम हैदराबाद हंटर्स को 3-1 की बढ़त दिला दी है. इस सीजन में सायना ने पहला मैच खेला और हार गईं. सिंधु ने उन्हें 11-15, 15-19, 15-5 से हराया. सिंधु की इस सीजन में चार मैचों में यह दूसरी जीत है.
बहरहाल, दिन का पहला मुकाबला मिक्स्ड डबल्स का था, जिसमें हंटर्स के लिए किम सा रांग और इयोम ह्ये योम तथा वॉरियर्स के लिए लियाओ मिन चुन और किम हा ना की भिड़ंत हुई. वॉरियर्स की जोड़ी ने यह मैच 15-8, 15-14 से जीतते हुए अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया.
ये भी पढ़ें- PBL 2018-19: पुणे को जीत नहीं दिला पाए लक्ष्य, श्रीकांत की रैप्टर्स ने दी मात
इसके बाद पुरुष सिंगल्स में ली ह्यून इल ने हंटर्स के लिए ट्रंप मैच खेला और उनके सामने थे वॉरियर्स के थोंगसाक साएनसोमबूनसुक. ह्यून ने यह मैच 10-15, 15-13, 15-9 से जीतते हुए अपनी टीम को दो अंक दिलाए और 2-1 से आगे कर दिया.
ये भी पढ़ें- PBL 2018-19: पूर्व चैंपियन चेन्नई ने दर्ज की सीजन की पहली जीत
दिन का सबसे चर्चित मुकाबला महिला सिंगल्स मे हंटर्स की कप्तान पीवी सिंधु और वॉरियर्स की कप्तान सायना नेहवाल के बीच हुआ. सायना ने अपने अनुभव का दम दिखाते हुए सिंधु से पहला गेम 15-11 से छीन लिया, लेकिन सिंधु ने शानदार वापसी करते हुए दूसरा गेम 15-9 से जीतकर मुकाबले को निर्णायक गेम में पहुंचा दिया. निर्णायक गेम में सिंधु ने भारत की पहली मेगास्टार सायना के खिलाफ अपना वर्चस्व दिखाया और खुद को बेहतर साबित करते हुए 15-5 से जीत हासिल की. उनकी जीत से हासिल एक अंक की बदौलत हंटर्स टीम 3-1 से आगे हो गई.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.