live
S M L

PBL 2018-19: साल के पहले दिन दिखेगा रोमांचक मैच, पीवी सिंधु का सामना करेंगी सायना

पीवी सिंधु हैदराबाद की कप्तान हैं वहीं नॉर्थ इस्ट वॉरियर्स की कमान सायना नेहवाल के हाथों में है

Updated On: Jan 02, 2019 02:14 PM IST

FP Staff

0
PBL 2018-19: साल के पहले दिन दिखेगा रोमांचक मैच, पीवी सिंधु का सामना करेंगी सायना

बैडमिंटन के फैंस के लिए साल का पहला दिन बेहद रोमांचक होने वाला है. मंगलवार को पीबीएल में भारत की दो टॉप स्टार शटलरर्स की कोर्ट पर आमने-सामने होगी. मंगलवार को हैदराबाद हंटर्स और नॉर्थ इस्ट वॉरियर्स की टीमें आपस में भिडेंगी. पीवी सिंधु हैदराबाद की कप्तान हैं वहीं नॉर्थ इस्ट वॉरियर्स की कमान सायना नेहवाल के हाथों में है. ऐसे में महिला सिंगल्स मुकाबले में इन दोनों स्टार्स की भिडंत होना लगभग तय है. यह मुकाबला बैडमिंटन फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं हैं.

pv sindhu

यह मैच पुणे के श्री छत्रपति शिवाजी स्पोर्ट्स कॉमपलेक्स में शाम सात बजे से खेला जएगा. हैदराबाद की टीम अब तक तीन टीमों से 15 मैच खेल चुकी हैं. इनमें से नौ मैचों में जीत के साथ 12 अंक हासिल किए हैं और वो अंकतालिका में दूसरे स्थान पर हैं. वहीं सायना नेहवाल की नॉर्थ इस्ट ने भी तीन टीमों से 15 मुकाबले खेले हैं और आठ अंक के साथ वह छठे स्थान पर है. सायना की टीम ने पिछले मुकाबले में दिल्ली डैशर्स को 3-0 से मात थी. हालांकि इस मुकाबले में सायना कोर्ट पर नहीं उतरी थी. हालांकि सिंधु की टीम अपने पिछले मुकाबले में अवध वॉरियर्स से मात मिली थी. खुद सिंधु इस मैच में बी जैंग से सीधे गेमों में हार गई थी. पुणे के फैंस मंगलवार को इन दोनों शानदार खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मैच की उम्मीद होगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi