ओलिंपिक चैंपियन कैरोलिना मारिन की पुणे 7 एसेस को पीबीएल के इस सीजन में आखिरकार पहली जीत नसीब हो ही गई. पुणे ने घरेलु चरण की शुरुआत एक रोमांचक मुकाबले में मुंबई रॉकेट्स को 4-3 से हराकर किया. अच्छी शुरुआत के बाद मेंस सिंगल मुकाबले में पुणे की लय बिगड़ गई, लेकिन निर्णायक मुकाबले में पुणे ने बाज मार ली.
ट्रंप मैच जीतकर पुणे ने किया आगाज
मुकाबले का पहला मैच वीमंस सिंगल का हुआ, जो पुणे का ट्रंप मैच था. जिसमें कैरोलिना मारिन के स्थान पर उतरीं 21वीं रैंकिंग पर काबिज जार्सफेल्ट ने श्रेयांशी परदेसी को सीधे गेमों में 15-11, 15-7 से हराकर अपनी टीम को बोनस अंक दिला दिया. इस जीत के साथ ही पुणे 2-0 से आगे हो गई. मेंस डबल्स के अगले मुकाबले में इवानोव और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने ली योंग दाई और किम जी जंग की जोड़ी को 15- 14, 15- 7 से हराकर पुणे की बढ़त को 3-0 कर दिया.
मेंस सिंगल में पलट पासा
पुणे अपनी पहली जीत की ओर से आसानी से बढ़ रही थी कि मेंस सिंगल के दोनों मुकाबले में पास ही पलट दिया और टक्कर कांटे की हो गई. मेंस सिंगल के पहले मुकाबले में पुणे की ओर से यूथ ओलिंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट लक्ष्य सेन उतरे, जिसने सामने एंडर्स एंटोनसन की चुनौती थी, जिनका मुकाबला मुंबई का ट्रंप मैच था. यहां दोनों के बीच कांटे की टक्कर रही और लक्ष्य को 13-15, 15-7, 6 -15 से हार का सामना करना पड़ा. ट्रंप मैच जीतने के कारण मुंबई का स्कोर 3 -2 हो गया. दूसरा मेंस सिंगल मैच भी मुंबई के खाते में गया.जहां हर्षील दानी को समीर वर्मा 7-15, 10-15 से हराया और इसके साथ ही स्कोर 3-3 से बराबर हो गया.
मिक्स्ड डबल्स पर टिकी सबकी नजर
स्कोर 3-3 से बराबर होने पर सबकी नजर मिक्स्ड डबल्स पर टिक गई, जो हाईवोल्टेज रहा. इसमें पुणे क ओर से इवानोव और जार्सफेल्ट की जोड़ी उतरी, जिसके सामने पिया जेबादिया और किम जी जंग की चुनौती थी. पुणे ने पहला गेम 15-13 से अपने नाम कर लिया. दूसरा गेम मुंबई ने 11-15 से जीता. नतीजा तीसरे गेम में पहुंचा, जहां पुणे की जोड़ी ने 15-12 से जीत दर्ज करते हुए अपनी टीम को इस सीजन की पहली जीत दिला दी.
फोटो साभार: पीबीएल
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.