किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधु जैसे स्टार खिलाड़ी पीबीएल में अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं. गुरुवार को पीबीएल के दो मुकाबले खेले गए. पहले मुकाबले में श्रीकांत की बेंगलुरु रैप्टर्स को अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स से 4-3 से हार मिली. वहीं दूसरे मुकाबले में सिंधु के हैदराबाद हंटर्स को अवध वॉरियर्स ने 4-1 से हरा दिया. श्रीकांत अपना मुकाबला भले ही जीत, लेकिन टीम को हार से नहीं बचा, वहीं सिंधु को हार का सामना करना पड़ा.
हार नहीं टाल पाए श्रीकांत
दिन के पहले मुकाबले में बेंगलुरु की शुरुआत काफी निराशजनक रही. मिक्स्ड डबल्स के पहले मुकाबले में मार्कस एलिस और लौरेन स्मिथ जोड़ी को अहमदाबाद के सात्विक और सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने 13-15, 15 -11, 15-14 से हराया था. अहमदाबाद का यह ट्रंप मैच था और जीतने पर उसे दो अंक मिले. अगले मैच में साइ प्रणीत को सौरभ वर्मा ने 15-11, 11-15, 15-14 से हरा दिया और इस हार से बेंगलुरु 2-1 से पिछड़ गई. स्टार खिलाड़ी श्रीकांत ने मेंस सिंगल में डैरेन ल्यू को हराकर अपनी टीम का खाता खोला. श्रीकांत ने ल्यू को 9-15, 15-6, 11-15 से हराया. इस जीत से उत्साहित बेंगलुरु के लिए मेंस डबल्स का मैच ट्रंप मैच था, जिसमें उसे जीत नसीब हुई और स्कोर 3-3 से बराबर हो गया. हेंड्रा सेतियावान और मोहम्मद अहसान की जोड़ी नेनंदागोपाल किदाम्बी और ली चुन हेइ आर की जोड़ी को 13-15, 9 -15 से हराया. निर्णायक मुकाबले में वीमंस सिंगल में बेंगलुरु को निराशा हाथ लगी और वू थि त्रांग को कॉमनवेल्थ गेम्स की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट क्रिस्टी ग्लिमोर ने सीधे गेमों में 15-8, 15 -13 से हराकर अपनी टीम को रोचक मुकाबले में जीत दिलाई.
फिर असफल हुई पीवी सिंधु
इस सीजन में जीत के साथ अपने अभियान का आगाज करने वाली सिंधु की हैदराबाद हंटर्स की यह पहली पार है. लेकिन सिंधु की यह लगातार दूसरी हार हैं. सिंधु ने ओलिंपिक चैंपियन पुणे सेवेने एसेज की कैरोलिना मारिन को मात देकर इस सीजन की शुरुआत की थी, लेकिन अगले मुकाबले में चेन्नई स्मैशर्स की सुंग ने मात दी थी और उनकी हार का यह क्रम अवध वॉरियर्स के खिलाफ भी जारी रहा. सिंधु ने पास 1 अंक से पिछड़ रही हैदराबाद के स्कोर को बराबर करने का अच्छा मौका था, लेकिन वह चूक गई. उन्हें बेई वेन झांग ने सीधे गेमों में 13-15, 8-15 से मात दी.
मुकाबले की शुरुआत मिक्स्ड डबल्स से हुई, जो हैदराबाद का ट्रंप मैच था और इस ट्रंप मैच में रांग और वॉन की जोड़ी को अवध के क्रिस्टीनसेन और अश्विनी पोन्नप्पा की जोड़ी ने 12-15, 15-9 और 11-15 से हराया. ट्रंप मैच हारने के कारण हैदराबाद की टीम माइनस एक में चली गई. इसके बाद मैंस सिंगल में हैदराबाद को कैलीजो ने जीत दिलाई. उन्होंने केउ को 15-10, 7-15, 15-7 से हराकर माइनस स्कोर को कम दिया. अवध 1-0 से आगे थी और ऐसे में हैदराबाद को सिंधु से उम्मीद थी कि वह स्कोर को बराबर कर देंगी, लेकिन भारत की यह स्टार खिलाड़ी उम्मीदों को पूरा नहीं कर पाई और इस हार के साथ हैदराबाद 2-0 से पिछड़ गई. अगला झटका मैंस सिंगल में एक बार फिर लगा. जो अवध का ट्रंप मैच था. ह्यून को हो ने 10-15, 11-15 से हराया. ट्रंप मैच जीतने से अवध 4-0 से आगे हो गई. हालांकि मुकाबले में आखिरी मैंस डबल्स मुकाबले में हैदराबाद को जीत नसीब हुई और इस जीत ने हार का अंतर कम किया. हैदराबाद की जोड़ी ने अवध को 15-9, 15-13 से हराया.
फोटो साभार: पीबीएल
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.