live
S M L

PBL 2019: समीर वर्मा के अजेय अभियान से सेमीफाइनल में पहुंची मुंबई रॉकेट्स

सुंग जि हुन ने फिर चेन्नई के लिए दिन का पहला मैच जीता लेकिन इसके बाद समीर वर्मा ने राकेट्स की जीत सुनिश्चित कर दी

Updated On: Jan 05, 2019 10:56 PM IST

Bhasha

0
PBL 2019: समीर वर्मा के अजेय अभियान से सेमीफाइनल में पहुंची मुंबई रॉकेट्स

समीर वर्मा को अभी तक पांच मैचों में हार का मुंह नहीं देखना पड़ा है जिससे मुंबई राकेट्स ने शनिवार को यहां चेन्नई स्मैशर्स पर 5-0 की जीत से प्रीमियर बैडमिंटन लीग के चौथे चरण के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया.

मुंबई ने पहले दो मैच जीतकर शुरू से ही दबदबा बनाए रखा. उसने एंर्डस एंटोनसेन तथा पिया बर्नाडेथ और किम जि जुंग की मिक्सड डबल्स जोड़ी की बदौलत बढ़त बना ली थी. सुंग जि हुन ने फिर चेन्नई के लिए दिन का पहला मैच जीता लेकिन इसके बाद समीर वर्मा ने राकेट्स की जीत सुनिश्चित कर दी. समीर वर्मा ने चौथे मैच में पी कश्यप को 12-15 15-13 15-13 से शिकस्त दी. इससे पहले मुंबई के दुनिया के 18वें नंबर के खिलाड़ी एंडर्स एंडरसन ने 34वीं रैंकिंग के राजीव ओसफ को 15-14 15-11 से हराया.

मिक्स्ड मुकाबले में क्रिस और गैबी एडकॉक की जोड़ी ने पिया और किम जि जुंग पर 15-14 15-14 से जीत दर्ज की. दुनिया की 11वें नंबर की सुंग जि हुन को जीत की प्रबल दावेदार माना जा रहा था जो इस सत्र में कैरोलिना मारिन और पीवी सिंधू जैसी खिलाड़ी को हरा चुकी हैं. उन्होंने अनुरा प्रभुदेसाई को 15-7 15-8 से पराजित किया.

इसके बाद किम जि जुंग और ली योंग दाए की जोड़ी ने चेन्नई के ओर चिन चुंग और सुमित रेड्डी की जोड़ी पर 15-8 15-10 से जीत दर्ज की.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi