समीर वर्मा को अभी तक पांच मैचों में हार का मुंह नहीं देखना पड़ा है जिससे मुंबई राकेट्स ने शनिवार को यहां चेन्नई स्मैशर्स पर 5-0 की जीत से प्रीमियर बैडमिंटन लीग के चौथे चरण के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया.
मुंबई ने पहले दो मैच जीतकर शुरू से ही दबदबा बनाए रखा. उसने एंर्डस एंटोनसेन तथा पिया बर्नाडेथ और किम जि जुंग की मिक्सड डबल्स जोड़ी की बदौलत बढ़त बना ली थी. सुंग जि हुन ने फिर चेन्नई के लिए दिन का पहला मैच जीता लेकिन इसके बाद समीर वर्मा ने राकेट्स की जीत सुनिश्चित कर दी. समीर वर्मा ने चौथे मैच में पी कश्यप को 12-15 15-13 15-13 से शिकस्त दी. इससे पहले मुंबई के दुनिया के 18वें नंबर के खिलाड़ी एंडर्स एंडरसन ने 34वीं रैंकिंग के राजीव ओसफ को 15-14 15-11 से हराया.
मिक्स्ड मुकाबले में क्रिस और गैबी एडकॉक की जोड़ी ने पिया और किम जि जुंग पर 15-14 15-14 से जीत दर्ज की. दुनिया की 11वें नंबर की सुंग जि हुन को जीत की प्रबल दावेदार माना जा रहा था जो इस सत्र में कैरोलिना मारिन और पीवी सिंधू जैसी खिलाड़ी को हरा चुकी हैं. उन्होंने अनुरा प्रभुदेसाई को 15-7 15-8 से पराजित किया.
इसके बाद किम जि जुंग और ली योंग दाए की जोड़ी ने चेन्नई के ओर चिन चुंग और सुमित रेड्डी की जोड़ी पर 15-8 15-10 से जीत दर्ज की.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.