live
S M L

Asian Para Games 2018: आखिरी दिन दो गोल्ड मेडल के साथ नौवें स्थान पर रहा भारत

भारत 15 गोल्ड, 24 सिल्वर और 33 ब्रॉन्ज मेडल से कुल 72 मेडल से तालिका में नौंवे स्थान पर काबिज रहा

Updated On: Oct 13, 2018 04:15 PM IST

Bhasha

0
Asian Para Games 2018: आखिरी दिन दो गोल्ड मेडल के साथ नौवें स्थान पर रहा भारत

भारत ने शनिवार को दो और गोल्ड, कुछ सिल्वर और कुछ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर 2018 एशियाई पैरा खेलों में कुल 72 पोडियम स्थान से अभियान समाप्त किया.

भारत 15 गोल्ड, 24 सिल्वर और 33 ब्रॉन्ज मेडल से कुल 72 मेडल से तालिका में नौंवे स्थान पर काबिज रहा. वर्ष 2014 में पिछले चरण में भारत ने 33 मेडल अपने नाम किए थे जिसमें तीन गोल्ड, 14 सिल्वर और 16 ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे.

पुरुषों के सिंगल्स एसएल3 क्लास बैडमिंटन में भारत के प्रमोद भगत ने इंडोनेशिया के उकुन रूकाएंडी को 21-19 15-21 21-14 से हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया. पैरा शटलर तरूण ने प्रतियोगिता के अंतिम दिन भारत की झोली में एक और गोल्ड मेडल डाला. उन्होंने पुरुष सिंगल्स एसएल4 क्लास में चीन के युयांग गाओ को 21-16 21-6 से शिकस्त दी.

चीन 172 गोल्ड, 88 सिल्वर और 59 ब्रॉन्ड हासिल कर तालिका में शीर्ष पर था जबकि दक्षिण कोरिया (53 गोल्ड, 25 सिल्वर और 47 ब्रॉन्ज) और ईरान (51, 42, 43) उसके बाद रहे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi