हॉकी में एक समय पाकिस्तान के हीरो रहे मंसूर अहमद का शनिवार को निधन हो गया. मंसूर लंबे समय से दिल की बीमारी से परेशान थे. उन्हें हार्ट ट्रांसप्लांट की जरूरत थी जिसके लिए उन्होंने भारत से मदद भी मांगी थी. मंसूर को भारत में हार्ट ट्रांसप्लांट कराने के लिए मदद चाहिए थी, साथ ही उन्होंने मेडिकल वीजा के लिए भी सरकार से मदद मांगी थी. मंसूर को भारत से बहुत से लोगों ने मदद की पेशकश की थी जिसमें चेन्नई का फोर्टिस अस्पताल भी शामिल है, लेकिन मदद मिलने से पहले ही मंसूर जिंदगी की लड़ाई हार गए.
Hockey hero Mansoor Ahmed is no more, whistle blew on his life...... his heart, which needed a push... a heart transplant to give him EXTRA TIME ... in his life failed this afternoon. The match of his life is over.. A vibrant, outspoken, friendly soul..... may he rest in peace.
— Shahid Hashmi (@hashmi_shahid) May 12, 2018
Mansoor's appeal to India and the generous response from the FORTIS hospitals through my own newspaper MUMBAIMIRROR, offering free heart transplant, strengthened the belief in HUMANITY. Long live humanity!
— Shahid Hashmi (@hashmi_shahid) May 12, 2018
1994 में सिडनी वर्ल्ड कप के फाइनल में नीदरलैंड्स के पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में तब्दील होने से बचाने के बाद से ही मंसूर अहमद पाकिस्तान के खेल का चेहरा बन गए थे. मंसूर अहमद ने 338 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया. वहीं तीन ओलिंपिक और कई हाई प्रोफाइल इवेंट भी खेले. मंसूर अहमद ने कहा था कि इंसानियत अहम होती है और अगर मुझे भारत में वीजा और अन्य मदद मिलती है तो मैं भी बाध्य हाे जाऊंगा. उन्होंने कहा था कि उनके लिए वीजा लाइफसेवर हो सकता है.
मंसूर ने साफ किया था कि उन्हें भारत से आर्थिक मदद की दरकार नही हैं वो केवल वीजा चाहते थे ताकि भारत जाकर इलाज करवा पाएं. पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ ने उनके इलाज के लिए 100,000 डॉलर दिए थे. वहीं फिलहाल उनका सारा खर्च पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी का फाउंडेशन उठा रहा था.
ढाका के एक पुराने इलाके चौक बाजार में केमिकल फैक्ट्री के रूप में इस्तेमाल होने वाले एक अपार्टमेंट में आग लगने से कम से कम 69 लोग मारे गए हैं.
राजस्थान सरकार ने सैनिक बल व अर्द्ध सैनिक बलों के शहीद सैनिकों के परिजनों व युद्ध में दिव्यांग सैनिकों को देय सहायता और सुविधा पैकेज में बढ़ोतरी के आदेश बुधवार रात जारी कर दिए
Kesari Trailer Out अक्षय कुमार की 'केसरी' 21 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है
कानूनी सलाह के बाद बीसीसीआई करेगी आईसीसी से वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को बैन करने की मांग
ICSI CS Foundation Result 2018: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने फाउंडेशन एग्जामिनेशन के CS result घोषित कर दिए हैं