live
S M L

दुबई चैंपियनशिप जीतकर फेडरर ने पूरा किया अपना खिताबों का 'शतक'

फेडरर से पहले पुरुषों में 100 सिंगल्स खिताब जीतने का रिकॉर्ड जिम्मी कोनर्स के नाम है जिन्होंने अपने करियार में 109 खिताब जीते थे

Updated On: Mar 03, 2019 10:38 AM IST

Bhasha

0
दुबई चैंपियनशिप जीतकर फेडरर ने पूरा किया अपना खिताबों का 'शतक'

20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता रोजर फेडरर ने शनिवार को एक और ऐतिहासिक जीत हासिल की. दुबई टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में फेडरर ने यूनान के युवा सिसिपास को मात देकर अपने करियर का 100वां सिंगल्स खिताब जीता. फेडरर ने फाइनल में सिसिपास को 6-4, 6-4 से हराया. फेडरर से पहले पुरुषों में 100 सिंगल्स खिताब जीतने का रिकॉर्ड जिम्मी कोनर्स के नाम है जिन्होंने अपने करियार में 109 खिताब जीते थे. इवान लेंडल (Ivan Lendl) सबसे अधिक खिताब जीतने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 94 खिताब जीते हैं. स्पेन के राफेल नडाल (80) चौथे, जॉन मैकेनरो (77) पांचवें, रॉड लेवर (74) छठे नंबर पर हैं. नोवाक जोकोविच 73 सिंगल्स खिताब के साथ सातवें नंबर पर हैं.

करियर में सबसे ज्यादा खिताब का रिकॉर्ड महिला टेनिस खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा के नाम है. उन्होंने अपने करियर में 167 सिंगल्स खिताब जीते थे. सबसे अधिक खिताब जीतने वाली (महिला और पुरुष) लिस्ट में रोजर फेडरर तीसरे नंबर पर हैं.

सिसिपास वही खिलाड़ी है जिन्होंने साल के पहले ग्रैंड स्लैम में रोजर फेडरर को क्वार्टरफाइनल मुकाबले में मात दी थी. पांच सेट तक चले उस मैच को सिसिपास ने 6-7 (11-13), 7-6 (7/3), 7-5, 7-6 (7/5) से जीता था जिसके बाद वह अचानक सुर्खियों में आ गए थे

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi