हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
कुछ ही दिनों में भुवनेश्वर में पुरुष हॉकी विश्व कप शुरू होने वाला है और इसमें हिस्सा लेने के लिए दुनिया भर से टीमें भारत आने लगी है. भारतीय टीम ने भी कमर कस ली है और उनके इस अभियान ने पूरे देश सहित गीतकार गुलजार और ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान भी हौसला बढ़ाएंगे.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हॉकी विश्व कप का थीम गीत जारी किया. जय हिंद, जय इंडिया के इस थीम गीत को गुलजार ने लिखा है, जबकि रहमान ने अपनी आवाज दी है.
यही नहीं 27 नवंबर को होने वाले हॉकी विश्व कप के उद्घाटन समारोह में रहमान स्टेज पर परफॉर्म भी करेंगे. समारोह में शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित जैसे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी शिरकत करेंगे. रहमान ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी.
उन्होंने लिखा कि नवीन पटनायक जी ने विश्व कप हाकी 2018 का थीम गीत जारी किया. ग्रेमी और ऑस्कर पुरस्कार विजेता रहमान मुख्यमंत्री निवास पर पटनायक के साथ लंच किया. रहमान ने सोशल मीडिया पर वीडियो का टीजर रिलीज किया. जिसमें उनके साथ बॉलीवुड के किंग खान भी दिख रहे हैं. रहमान ने उन दो विजेताओं को भी चुना है, जो उद्घाटन समारोह में उनके और शाहरुख खान के साथ स्टेज पर होंगे.इसका म्यूजिक वीडियो 25 नवंबर को जारी होगा.