live
S M L

नीता अंबानी आईओसी ओलिंपिक चैनल कमीशन की सदस्य बनी

आईओसी ने 2017 के लिए अपने 26 आयोगों के लिए सदस्यों की घोषणा की

Updated On: Apr 26, 2017 02:41 PM IST

Bhasha

0
नीता अंबानी आईओसी ओलिंपिक चैनल कमीशन की सदस्य बनी

अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति में पहली भारतीय महिला सदस्य नीता अंबानी को इस वैश्विक संचालन संस्था के दो महत्वपूर्ण आयोग का सदस्य बनाया गया है जिनमें प्रतिष्ठित ओलिंपिक चैनल भी शामिल है.

आईओसी ने 2017 के लिए अपने 26 आयोगों के लिए सदस्यों की घोषणा की और 53 वर्षीय अंबानी को ओलिंपिक चैनल के अलावा ओलिंपिक शिक्षा आयोग का भी सदस्य बनाया गया है. ओलिंपिक चैनल आयोग के 16 सदस्यों में अंबानी भी शामिल है.

इस आयोग के प्रमुख अमेरिका ओलिंपिक समिति के चेयरमैन लारेन्स फ्रांसिस प्रोबस्ट हैं. अंबानी को अंतरराष्ट्रीय परालंपिक समिति के अध्यक्ष फिलिप क्रावेन की जगह सदस्य बनाया गया है जो पिछले साल तक आयोग के सदस्य थे

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi