अमेरिका के राष्ट्रपति के वाईट हाउस जाने के न्योते को बहुत बड़ी बात माना जाता है लेकिन इस निमंत्रण को माना कर एनबीए 2107 की विजेता टीम के खिलाड़ी स्टीफन करी ने नए विवाद को जन्म दे दिया है.
वॉरियर्स की टीम ने एनबीए चैंपियनशिप 2017 जीती थी. इसी जात के बाद पूरी टीम वाइट हाउस का न्यौता आया था. वहां जाने से पहले ही वॉरियर्स के खिलाड़ी स्टीफन करी के एक ट्वीट ने इस पूरे वाक्या को नया मोड़ दे दिया. जब करी से इस मुलाकात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने वहां जाने से माना कर दिया था और कहा था कि शायद इससे नए बदलाव की शुरुआत कर सकेंगे. आपको बता दें कि वॉरियर्स की टीम अमेरिका में हो रहे भेदभाव के खिलाफ है और इसके लिए ट्रंप को जिम्मेदार मानते हैं. टीम के प्रबंधन ने ही उनके उस फैसला का समर्थन किया है.
इसके बाद शनिवार को ट्रंप ने ट्वीट कर साफ किया कि अब वॉरियर्स टीम को वाइट हाउस में आने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कह 'यह एक बहुत सम्मान का मौका होता है लेकिन अगर केरी कोई झिझक है तो हम अपनी निमंत्रण वापस लेते हैं.' हालांकि उन्होंने यह साफ नहीं किया कि पूरी टीम का निमंत्रण वापस लिए गया यह यह सिर्फ करी के लिए है.
Going to the White House is considered a great honor for a championship team.Stephen Curry is hesitating,therefore invitation is withdrawn!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) September 23, 2017
ट्वीटर पर यह जंग यहीं नहीं रुकी. करी और ट्रंप के बीच इस ट्वीटर वॉर में एनबीए स्टार लेबन जेम्स भी टूट पड़े. जेम्स ने करी की तरफदारी करते हुए ट्वीट किया और कहा कि करी के निमंत्रण अस्वीकार करने के बाद ट्रंप के निमंत्रण वापस लेने का कोई सवाल नहीं है. वाइट हॉउस जाना सम्मान की बात होता था लेकिन अब नहीं जब वहां ट्रंप है. जेम्स का मानना है कि ट्रंप खेल का इस्तमाल कर देश के लोगों को बांटना चाहते हैं जो गलत है. खेल उन सबको साथ लाता है.
U bum @StephenCurry30 already said he ain't going! So therefore ain't no invite. Going to White House was a great honor until you showed up!
— LeBron James (@KingJames) September 23, 2017
एनबीए जीतने वाली टीम को वाइट हाउस बुलाया जाता है. यह निमंत्रण खुद राष्ट्रपति टीम के कोच या मालिक को फोन कर बधाई देकर देता है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.