live
S M L

ध्यानचंद के जन्मदिन 29 अगस्त की जगह 25 सितंबर को दिए जाएंगे स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स

18 अगस्त से दो सितंबर के बीच होने वाले एशियन गेम्स के चलते हुआ फैसला

Updated On: Jul 25, 2018 03:21 PM IST

Bhasha

0
ध्यानचंद के जन्मदिन 29 अगस्त की जगह 25  सितंबर को दिए जाएंगे स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स

एशियन गेम्स के चलते नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स अब 29 अगस्त की जगह 25 सितंबर को दिये जाएंगे और खेल मंत्रालय इन खेलों में किए गए प्रदर्शन पर इन अवॉर्ड्स के लिए गौर कर सकता है.

हर साल ये अवॉर्ड्स 29 अगस्त को महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर राष्ट्रपति भवन में दिए जाते हैं.

इस बार पुरस्कार समारोह 25 सितंबर को होगा, क्योंकि इंडोनेशिया में 18 अगस्त से दो सितंबर तक एशियन गेम्स का आयोजन होना है.

खेल सचिव राहुल भटनागर ने कहा कि खिलाड़ियों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए खेल मंत्रालय ने तारीखों में बदलाव का प्रस्ताव रखा जिसे राष्ट्रपति भवन ने मंजूर कर लिया है.

उन्होंने कहा, ‘खेल मंत्रालय ने तारीख में बदलाव किया है क्योंकि उसी दौरान एशियाई खेल होने हैं. हम चाहते हैं कि समारोह में अधिक से अधिक संख्या में खिलाड़ी, कोच और अधिकारी भाग लें. हमने राष्ट्रपति भवन को तारीख में बदलाव के लिए पत्र लिखा था.’

उन्होंने यह भी कहा कि एशियाई खेलों में प्रदर्शन भी खेल पुरस्कारों के लिए पैमाना हो सकता है.  भटनागर ने कहा, ‘इस साल पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों का चयन 30 अप्रैल से पहले भेजी गई एंट्रीज के आधार पर हो चुका है, लेकिन सरकार के पास एशियाई खेलों में असाधारण प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का नाम अनुशंसा समिति को भेजने का प्रावधान है.’

इसके साथ ही इसी साल कॉमनवेल्थ गेम्स में किए गए प्रदर्शन पर भी विचार किया जा सकता है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi