live
S M L

National Sports Awards 2018: 25 सितंबर को आपके पसंदीदा खिलाड़ी किस अवॉर्ड से नवाजे जाएंगे, यहां देखें पूरी सूची

विराट कोहली और मीराबाई चानू बनेंगे खेल रत्‍न

Updated On: Sep 20, 2018 07:14 PM IST

FP Staff

0
National Sports Awards 2018: 25 सितंबर को आपके पसंदीदा खिलाड़ी किस अवॉर्ड से नवाजे जाएंगे, यहां देखें पूरी सूची

लगातार बेहतरीन करने वाले खिलाड़ियों को हर साल 29 अगस्‍त को खेल दिवस पर कई अवॉर्ड दिए जाते हैं. इस बार एशियन गेम्‍स होने के कारण पुरस्‍कार की घोषणा गेम्‍स खत्‍म होने के बाद की गई और खिलाड़ियों को 25 सितंबर को  राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में पुरस्‍कार दिया जाएगा.

मैदान पर आउटस्‍टेडिंग प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को सर्वोच्‍च खिताब राजीव गांधी खेल रत्‍न अवार्ड से नवाजा जाता है. वहीं अर्जुन अवॉर्ड भी मैदान पर अच्‍छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को दिया जाता है. इसके अलावा अंतरराष्‍ट्रीय इवेंट्स में खिलाडि़यों के मेडल जीतने के पीछे लगी मेहनत यानी कोच को द्रोणाचार्य अवॉर्ड, खेल के विकास के लिए लाइफ टाइम ध्‍यानचंद अवॉर्ड, कॉर्पोरेट संस्‍थाओं निजी और पब्लिक सेक्‍टर और व्‍यक्तिगत तौर पर जिन्‍होंने खेल के विकास के लिए एक सशक्त भूमिका निभाई है, उन्‍हें राष्‍ट्रीय खेल प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार दिया जाता है. इसके अलावा इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट्स में ओवरऑल टॉप प्रदर्शन करने वाली यूनिवर्सिटी को मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी दी जाती है.

खेल रत्‍न को मिलते हैं साढ़े सात लाख रुपए

राजीव गांधी खेल रत्‍न अवॉर्डी को साढ़े सात लाख रुपए, अर्जुन, द्रोणाचार्य और ध्‍यान चंद अवॉर्डी को इनामी राशि के तौर पर प्रत्‍येक को पांच लाख रुपए, राष्‍ट्रीय खेल प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार 2018 को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र और मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी अवार्डी यूनिवर्सिटी को 10 लाख रुपए इनामी राशि के रूप में दी जाती है.

राजीव गांधी खेल रत्‍न 2018

क्रमांक खिलाड़ी खेल
1 मीराबाई चानू वेटलिफ्टिंग
2 विराट कोहली क्रिकेट
 

द्रोणाचार्य अवार्ड 2018

क्रमांक कोच खेल
1 चेनादा कुटप्‍पा बॉक्सिंग
2 विजय शर्मा वेटलिफ्टिंग
3 श्रीनिवास राव टेबल टेनिस
4 सुखदेव सिंह पन्‍नू एथलेटिक्‍स
5 क्‍लेरेंस लोबो हॉकी लाइफ टाइम
6 तारक सिन्‍हा क्रिकेट लाइफ टाइम
7 जीवन कुमार शर्मा जूडो लाइफ टाइम
8 वीआर बीडु एथलेटिक्‍स लाइफ टाइम
 

अर्जुन अवार्ड 2018

क्रमांक खिलाड़ी खेल
1 नीरज चोपड़ा एथलेटिक्‍स
2 जिनसन जॉनसन एथलेटिक्‍स
3 हिमा दास एथलेटिक्‍स
4 एन सिक्‍की रेड्डी बैडमिंटन
5 सतीश कुमार बॉक्सिंग
6 स्‍मृति मंधाना क्रिकेट
7 शुभंकर शर्मा गोल्‍फ
8 मनप्रीत सिंह हॉकी
9 सविता हॉकी
10 रवि राठौड़ पोलो
11 राही सरनोबत शूटिंग
12 अंकुर मित्‍तल शूटिंग
13 श्रेयासी सिंह शूटिंग
14 मनिका बत्रा टेबल टेनिस
15 जी साथियान टेबल टेनिस
16 रोहन बोपन्‍ना टेनिस
17 सुमित कुश्‍ती
18 पूजा कादियान वुशु
19 अंकुर धामा पैरा एथलेटिक्‍स
20 मनोज सरकार पैरा बैडमिंटन
 

ध्‍यान चंद अवार्ड 2018

क्रमांक खिलाड़ी खेल
1 सत्‍यदेव प्रसाद आर्चरी
2 भरत कुमार छेत्री हॉकी
3 बॉबी अलायसिस एथलेटिक्‍स
4 चौगले दादू दत्तात्रेय कुश्‍ती
 

राष्‍ट्रीय खेल प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार 2018

क्रमांक कैटेगरी संस्‍था
1 उभरते और युवा टैलेंट की पहचान और पोषण राष्‍ट्रीय इस्‍पात निगम लिमिटेड
2 कॉपोरेट सामाजिक जिम्‍मेदारी के तहत खेल को प्रोत्‍साहन जेएसडब्‍ल्‍यू स्‍पोर्ट्स
3 विकास के लिए खेल इशा आउटरीच
 

मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी 2017-18

गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi