दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी जापान की नाओमी ओसाका ने ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने के 16 दिन बाद ही अपने कोच साशा बाइन से नाता तोड़ लिया है. बीबीसी के अनुसार, 21 वर्षीय नाओमी ओसाका ने जर्मनी के कोच साशा बाइन के मार्गदर्शन में मात्र एक साल के अंदर ही यूएस ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में लगातार दो ग्रैंडस्लैम जीतने के साथ रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचीं.
ओसाका ने ट्वीट कर कहा, 'अब मैं साशा बाइन के साथ और ज्यादा काम नहीं कर पाऊंगी। उनके काम के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देती हूं और भविष्य के लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएं देती हूं.' ओसाका ने कोच साशा बाइन से अलग होने का कोई कारण नहीं बताया है. साशा बाइन ने भी नाओमी ओसाका को धन्यवाद दिया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ' क्या शानदार समय रहा. मैं हमेशा आपसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद रखूंगा. हमारा सफर शानदार था. मुझे इस यात्रा का हिस्सा बनाने के लिए शुक्रिया.’
ये भी पढ़ें- क्या अमित भंडारी पर फिल्मी अंदाज में हुआ हमला DDCA की 'डर्टी पिक्चर' के राज भी खोलेगा!
साशा बाइन सेरेना विलियम्स, कैरोलिन वोजनियाकी और विक्टोरिया अजारेंका जैसी स्टार खिलाड़ियों के साथ काम कर चुके हैं. उन्हें 2018 में साल का सर्वश्रेष्ठ डब्ल्यूटीए कोच चुना गया था. साशा बाइन के कोच रहते ओसाका ने 2018 की शुरूआत विश्व रैंकिंग में 72वें नंबर से की थी और एक साल बाद ही वह दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी बन गईं.
ये भी पढ़ें- कुछ यूं विराट और शास्त्री के स्टार स्पिनर्स को स्टंप कर गया खतरों से खेलने वाला यह खिलाड़ी
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.