live
S M L

Miami Open: सेरेना विलियम्स हटीं, नंबर एक खिलाड़ी नाओमी ओसाका हारीं

रोजर फेडरर को क्वालीफायर राडू एलबोट से कड़ी चुनौती मिली लेकिन वह तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे

Updated On: Mar 24, 2019 01:19 PM IST

Bhasha

0
Miami Open: सेरेना विलियम्स हटीं, नंबर एक खिलाड़ी नाओमी ओसाका हारीं

सेरेना विलियम्स ने घुटने की चोट के कारण मियामी ओपन एटीपी-डब्ल्यूटीए टेनिस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया जबकि शीर्ष रैंकिंग पर काबिज नाओमी ओसाका तीसरे दौर में हारकर बाहर हो गईं. वहीं पुरुषों में रोजर फेडरर को क्वालीफायर राडू एलबोट से कड़ी चुनौती मिली लेकिन वह तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे.

सेरेना का टूर्नामेंट से हटना उम्मीद के विपरीत था क्योंकि उनके चोटिल होने का कोई संकेत नहीं दिख रहा था. उन्होंने पहले दौर में रेबेका पीटरसन को 6-3, 1-6, 6-1 से शिकस्त दी थी. सेरेना ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में भी स्वास्थ्य संबंधित किसी मुद्दे का जिक्र नहीं किया था. इससे उनकी प्रतिद्वंद्वी 18वीं वरीयता प्राप्त कियांग वांग चौथे दौर में पहुंच गईं. इसके दो घंटे से कम समय में ही ओसाका तीसरे दौर के मुकाबले में ताईवान की सिए सु वेई से 4-6, 7-6, 6-3 से हारकर बाहर हो गईं.

वहीं यहां तीन बार के चैंपियन फेडरर ने दूसरे दौर में राडू एलबोट को 4-6, 7-5, 6-3 से मात दी. पुरुष वर्ग में जो वरीय खिलाड़ी बाहर हुए, उनमें कारेना खाचानोव, डिएगो श्वार्टजमैन, गुईडो पेला, स्टैन वावरिंका और स्टीव जॉनसन हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi