रेलवे स्पोटर्स प्रोमोशन बोर्ड के स्टार मुक्केबाज मनोज कुमार और मंदीप जांगरा ने विशाखापट्टनम में खेली जा रही दूसरी इलीट पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गुरुवार को आसान जीत के साथ आगे का सफर तय किया.
2010 में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले मनोज ने दूसरे दौर में उत्तर प्रदेश के राहुल गुप्ता को हराया. रेफरी द्वारा मैच रोकने की घोषणा के बाद मनोज को विजेता घोषित किया गया.
वेल्टरवेट मुक्केबाज मनोज ने पहले राउंड में राहुल से सुरक्षित दूरी बना रखी थी, लेकिन वह अपने जैब्स और हुक्स लगातार बरसा रहे थे. दूसरे राउंड में मनोज ने अपना क्लास दिखाया और जोरदार हमले किए. राइट जैब और लेफ्ट हुक के परफेक्ट कांबिनेशन के साथ वह अपने विपक्षी खिलाड़ी को धूल चटाने में सफल रहे. रेफरी ने महसूस किया कि राहुल अब मनोज के आगे नहीं टिक सकते और इसी कारण उन्होंने मुकाबला रोक दिया.
मनोज ने मैच के बाद कहा, ''शुरुआती राउंड में मुकाबला काफी रोचक था, लेकिन मैंने बिना कोई जोखिम लिए आक्रमण जारी रखा. लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे जाएगा, मुकाबला कठिन होता जाएगा.''
2014 राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने वाले मंदीप के लिए भी मुकाबला आसान रहा. उन्होंने एकतरफा मुकाबले में तमिलनाडु के आर प्रकाश राज को हराया. मिडिलवेट कटेगरी में मंदीप और प्रकाश ने सावधान शुरुआत की. मंदीप ने दूसरे राउंड में अपना असल रंग दिखाया और राज का काफी नुकसान किया. राज ने अंतिम राउंड में वापसी की भरपूर कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सके. मंदीप को 5-0 से विजेता घोषित किया गया.
सरोज खान के बयान पर रेणुका चौधरी और नगमा ने भी अपनी बात रखी लेकिन क्या उन्हें खुलकर नहीं बोलना चाहिए?
राजस्थान में सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद, पुलिस ने 378 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया, हरियाणा और गुजरात में भी अतिरिक्त बल तैनात
नेट बैंकिंग के माध्यम से एसबीआई या उससे संबंधित अन्य बैंकों से टिकट बुक कर रहे हैं तो 10 रुपए ट्रांजेक्शन चार्ज के अलावा अन्य टैक्स काटे जाएंगे
उम्मीद की जानी चाहिए कि राजस्थान सरकार और पुलिस ने राम रहीम केस में हिंसा से सबक लिया होगा
उबर सवारी का डाटा ड्राइवर के डाटाबेस में से नहीं हटाता था और यह हमेशा के लिए ड्राइवर के डाटाबेस में ही रह जाता था