live
S M L

AIBA Rankings: दुनिया की नंबर एक मुक्केबाज बनीं 6 बार की विश्व चैंपियन मैरी कॉम

एआईबीए की अपडेट हुई रैंकिंग में 1700 अंकों के साथ मैरी कॉम 48 किग्रा वर्ग में शीर्ष स्थान पर काबिज है

Updated On: Jan 10, 2019 03:17 PM IST

FP Staff

0
AIBA Rankings: दुनिया की नंबर एक मुक्केबाज बनीं 6 बार की विश्व चैंपियन मैरी कॉम

रिकॉर्ड 6 बार की विश्व चैंपियन मैरी कॉम अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) की विश्व रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर पहुंच गई. भारत की दिग्गज मुक्केबाज पिछले साल नवंबर में विश्च चैंपियनशिप में 48 किग्रा का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया था. मैरी विश्व चैंपियनशिप की सबसे सफल मुक्केबाज बनी थी. एआईबीए की अपडेट हुई रैंकिंग में 1700 अंकों के साथ मैरी कॉम 48 किग्रा वर्ग में शीर्ष स्थान पर काबिज है. कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट मैरी के पिछला साल जितना शानदार रहा, यह साल अब अब उतनी ही चुनौतियों से भरा हुआ है. इस साल मैरी के सामने सबसे बड़ी चुनौती 2020 टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाइ करने की है. मैरी 48 किग्रा में दुनिया की नंबर एक मुक्केबाज बन गई है, लेकिन ओलिंपिक में अभी इस भाग वर्ग को शामिल नहीं किया गया है. इसी कारण उन्हें लंदन ओलिंपिक की तरह इस बार भी 51 किग्रा में उतरना होगा.

 सोनिया लाठेर

सोनिया लाठेर

मैरीकॉम के अलावा विश्व चैंपियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट सोनिया लाठेर 14 अंकों के साथ 57 किग्रा में दूसरे पायदान पर हैं. पिंकी रानी 500 अंकों के साथ 51 किग्रा में आठवें, सरजुबाला देवी 500 अंकों के साथ 19वें स्थान पर हैं. 54 किग्रा में एशियाई सिल्वर मेडलिस्ट मनीषा मौन 450 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है. विश्व चैंपियनशिप की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट सिमरनजीत कौर 650 अंकों के साथ 64 किग्रा में चौथे पर, वहीं एल सरिता देवी 210 अंकों के साथ 16 वें स्थान पर है. विश्व चैम्पियनशिप की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लवलीना बोरगोहेन 860 अंकों के साथ 69 किग्रा वर्ग में पांचवें स्थान पर हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi