live
S M L

हॉकी कप्तान मनप्रीत बने एशिया के बेस्ट खिलाड़ी

महिला टीम की स्ट्राइकर लालरेमसियामी को वर्ष की उदीयमान खिलाड़ी का पुरस्कार मिला

Updated On: Feb 24, 2019 10:19 AM IST

Bhasha

0
हॉकी कप्तान मनप्रीत बने एशिया के बेस्ट खिलाड़ी

भारतीय कप्तान मनप्रीत सिंह को एशियाई हाकी महासंघ ने वर्ष 2018 का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार से सम्मानित किया है जबकि महिला टीम की स्ट्राइकर लालरेमसियामी को वर्ष की उदीयमान खिलाड़ी का पुरस्कार मिला.

मनप्रीत की अगुवाई में भारतीय टीम मस्कट में एशियाई चैंपियंस ट्राफी में अजेय रही थी, भारत को उस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के साथ संयुक्त विजेता घोषित किया गया था. उन्होंने टीम को ब्रेडा में एफआईएच चैंपियंस ट्राफी में रजत पदक दिलाने में योगदान दिया था.

 

 

 

18 वर्षीय लालरेमसियामी ने महिला टीम की तरफ से विश्व कप 2018 और एशियाई खेलों में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था. भारत ने एशियाई खेलों में रजत पदक जीता था. वह ब्यूनसआयर्स में युवा ओलिंपिक खेलों में भी खेली थी जिसमें भारतीय टीम रजत पदक जीतने में सफल रही थी.

पुरूष टीम को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का पुरस्कार भी मिला. भारतीय टीम भुवनेश्वर में विश्व कप में शीर्ष आठ में पहुंचने वाली एकमात्र एशियाई टीम थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi