खेल मंत्रालय के इस साल के खेल पुरस्कारों में कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियाड में जोरदार प्रदर्शन करने वाले एथलीट्स को भी मौका देने के फैसले के बाद अब इन पुरस्कारों की जंग रोचक हो गई है. मंत्रालय ने इन एथलीट्स के आवेदन लिए 12 सितंबर तक की डेडलाइन तय की थी और इस डेडलाइन के बीतने तक मनिका बत्रा और रोहन बोपन्ना ने अपना दावा पेश कर दिया है.
कॉमनवेल्थ गेम्स में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मनिका बत्रा ने एशियाड में भी ऐतिहासिक ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. इससे पहले टेबल टेनिस फेजडरेशन ने उनका नाम अर्जुन अवॉर्ड के लिए भेजा था. वहीं एशियाड में गोल्ड मेडल जीतने वाले टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना की फडरेशन ने भी उनका दावा पेश कर दिया है.
एथलेटिक्स फेडरेशन ने हिमा दास, दुती चंद, स्वप्ना बर्मन, अरपिंदर, जिनसन जॉनसन ,मनजीत और तेजिंदर तूर की सिफारिश अर्जुन अवॉर्ड के लिए की है.
कौन-कौन हैं दावेदार
इस बार बीसीसीआई ने भी देश के सबसे बड़े खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न के लिए विराट कोहली के नाम की सिफारिश की है. इस पुरस्कार के लिए पहले ही कोहली के अलावा 14 और एथलीट दावा ठोक चुके हैं.
यानी इस साल देश का सबसे बड़ा खेल पुरस्कार पाने के लिए कोहली की टक्कर जेविलन थ्रो के स्टार नीरज चोपड़ा, वेटलिफ्टर मीराबाइ चानू, बैडमिंटन स्टार के श्रीकांत और बॉक्सर विकास कृष्ण, मौमा दास, अभिषेक वर्मा, ज्योति सुरेखा जैसे दिग्गजों के साथ साथ मनिका बत्रा और रोहन बोपन्ना से भी होगी.
वहीं शूटिंग कोच जसपाल राणा का नाम द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए भेजा गया है. राही सरनोबत की सिफारिश अर्जुन अवॉर्ड के लिए की गई है. कुरश की खिलाड़ी पिंकी और नौकायन में कमाल दिखाने वाले दत्तू भोकनाल की सिफारिश भी अर्जुन अवॉर्ड के लिए की गई है.
इतने ज्यादा दावेदारों की मौजूदगी में यह भी मुमकिन है कि इस बार पुरस्कारों की संख्या को बढ़ा दिया जाए. अब तक के इतिहास में साल 2016 में रियो ओलिंपिक के बाद सबसे अधिक चार राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्करा दिए गए थे. तब ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु, साक्षी मलिक, दीपा कर्माकर और जीतू राय को यह पुरस्कार दिया गया था.
ऐसे में अब अगर 17 सितंबर को होने वाली संभावित मटिंग में समेटी सिफारिश करते हैं तो फिर पुरस्कारों की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है लेकिन देखना होगा कि यह संख्या पिछले रिकॉर्ड यानी चार पुरस्कारों के रिकॉर्ड को तोड़ पाती है या नहीं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.