live
S M L

Malaysian open 2019: ओकुहारा को मात देकर सेमीफाइनल में पहुंची सायना नेहवाल

सेमीफाइनल में उनका सामना शनिवार को तीन बार की वर्ल्ड चैंपियन कैरोलिना मारिन से होगा

Updated On: Jan 18, 2019 06:11 PM IST

Bhasha

0
Malaysian open 2019: ओकुहारा को मात देकर सेमीफाइनल में पहुंची सायना नेहवाल

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टरफाइनल में पूर्व विश्व चैंपियन नोजोमी ओकुहारा को कड़े मुकाबले में शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की. शुक्रवार को  48 मिनट चले संघर्षपूर्ण मुकाबले को 21-18, 23-21 से अपने नाम किया.

इस मैच से पहले दोनों खिलाड़ियों की जीत हार का रिकॉर्ड 8-4 से सायना के पक्ष में था. सायना दोनों गेमों में बड़े अंतर से पिछड़ रही थी लेकिन उन्होंने दमदार वापसी की. सायना पहले गेम में एक समय 9-15 और दूसरे गेम में 14-18 से पिछड़ रहीं थी. हैदराबाद की 28 साल की इस खिलाड़ी ने 350,000 अमेरिकी डॉलर इनामी राशि वाले टूर्नामेंट को 2017 में जीता था और 2011 में उपविजेता रहीं थी.

Jakarta: Indian shuttler Saina Nehwal plays against Tai Tzu Ying of Chinese Taipei in the first women's singles semifinal match at the 18th Asian Games in Jakarta, Indonesia on Monday, Aug 27, 2018. Saina lost the match, 17-21, 14-21. (PTI Photo/Vijay Verma) (PTI8_27_2018_000057B)

सेमीफाइनल में उनका सामना शनिवार को तीन बार की विश्व चैम्पियन कैरोलिना मारिन से होगा. सायना ने स्पेन की इस खिलाड़ी को पिछले10 मुकाबलों में से पांच में हराया है. ओकुहारा के खिलाफ मुकाबला शुरू से काफी कड़ा रहा. पहले सेट में मैच 9-9 की बराबरी पर था तब ओकुहारा लगातार छह अंक जीत कर बड़े अंतर से आगे हो गई लेकिन सायना ने वापसी करते हुए 17-16 कर बढ़त कर ली. मैच इसके बाद 17-17 की बराबरी पर पहुंचा जिसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने ज्यादा मौके नहीं दिए और 21-18 से गेम अपने नाम कर लिया.

यह भी पढ़े- Australian Open 2019: मौजूदा चैंपियन को मात देकर चौथे राउंड में शारापोवा

दूसरे गेम में सायना से अच्छी शुरुआत करते हुए 4-2 की बढ़त हासिल की लेकिन ओकुहारा ने वापसी करते हुए 8-5 से बढ़त बना ली. सायना ने फिर वापसी करते हुए 11-9 और ब्रेक के बाद 14-12 की बढ़त हासिल की. ओकुहारा ने इसके बाद लगातार छह अंक बटोर लिए जिससे स्कोर 18-14 हो गया. सायना ने दमदार खेल से वापसी की इसे 19-19 बराबर किया. ओकुहारा को इसके बाद दो बार गेम प्वाइंट हासिल करने का मौका मिला लेकिन दोनों बार वह चूक गई. सायना ने दो अंक की बढ़त के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi