live
S M L

Malaysia Masters : सायना नेहवाल ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह, नोजोमी ओकुहारा से होगा सामना

सातवीं वरीयता प्राप्त सायना नेहवाल ने दूसरे दौर में पुइ यिन यिप को 21-14, 21-16 से पराजित किया

Updated On: Jan 17, 2019 01:20 PM IST

FP Staff

0
Malaysia Masters : सायना नेहवाल ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह, नोजोमी ओकुहारा से होगा सामना

भारत की अनुभवी खिलाड़ी सायना नेहवाल ने गुरुवार को हॉन्गकॉन्ग की पुइ यिन यिप को सीधे गेम में हराकर कुआलालंपुर में खेले जा रहे मलेशिया मास्टर्स महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. सातवीं वरीयता प्राप्त सायना नेहवाल ने दूसरे दौर में पुइ यिन यिप को 21-14, 21-16 से पराजित किया. यह मुकाबला 39 मिनट तक चला.

सायना ने पहले दौर में हॉन्गकॉन्ग की जाय शुआन देंग को 14- 21, 21-18, 21-18 से हराया था. सायना नेहवाल अब सत्र के पहले सुपर 500 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा से खेलेंगी. दुनिया की नौवे नंबर की खिलाड़ी सायना का ओकुहारा के खिलाफ 8-4 का रिकॉर्ड है. सायना नेहवाल ने पिछले साल डेनमार्क ओपन और फ्रेंच ओपन में भी ओकुहारा को हराया था. यह मुकाबला जीतने पर सायना का सामना चौथी वरीयता प्राप्त स्पेन की कैरोलिना मारिन से हो सकता है.

ये भी पढ़ें- देश के सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर गुकेश क्या हासिल कर पाएंगे आनंद वाला मुकाम

वहीं, पारूपल्ली कश्यप और किदांबी श्रीकांत भी बुधवार को दूसरे दौर में पहुंच गए थे. कश्यप ने डेनमार्क के रासमस गेमके को 19-21, 21-19, 21-10 से मात दी. जबकि श्रीकांत ने सिर्फ 30 मिनट में हॉन्गकॉन्ग के एंगस का लोंग एंग को 21-17, 21-11 से हराया.

ये भी पढ़ें- India vs Australia, 3rd ODI at Melbourne: ऑस्ट्रेलिया ने निर्णायक वनडे के लिए जाम्पा और स्टेनलेक को प्लेइंग इलेवन में लिया

(भाषा के इनपुट के साथ)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi