भारत की उम्मीदों को बरकरार रखते हुए रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु ने विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. सिंधु का खिताबी मुकाबला अब जापान की खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा से होगा.
महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में चीन की खिलाड़ी चेन युफेई को मात देकर खिताबी मुकाबले का रास्ता तय किया. शनिवार देर रात खेले गए इस मुकाबले में सिंधु ने युफेई को 48 मिनटों के भीतर सीधे गेमों में 21-13, 21-10 से मात दी.
इससे पहले शनिवार को ही एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में ओकुहारा ने भारतीय खिलाड़ी सायना नेहवाल को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया.
सिंधु ने विश्व चैम्पियनशिप में दो बार कांस्य पदक जीता है. 2013 में ग्वांगझोउ और 2014 में कोपेनहेगन में आयोजित हुए इस चैम्पियनशिप में सिंधु को तीसरा स्थान हासिल हुआ है.
इस बार सिंधु ने अच्छा प्रयास जारी रखते हुए खिताबी मुकाबले में कदम रखकर अपना रजत पदक पक्का कर लिया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Aug 27, 2017
सायना नेहवाल को कांस्य पदक दिया जा रहा है
भारत के राष्ट्रपति ने भी सिंधु को बधाई दी
ओकहारा ने पहली बार जीता गोल्ड मेडल
ओकहारा ने फाइनल मुकाबला 21-19 20-22 22- 20 जीता
सिंधु का सपना टूटा, ओकहारा ने जीता गोल्ड मेडल
ओकहारा के नाम एक अंक, क्या बेहतरीन मैच चल रहा है ओकहारा 21-20 से आगे
सिंधु से बड़ी गलती ओकहारा 20-19 से आगे
सिंधु के नाम अंक, स्कोर 20-20
ओकहारा के नाम एक और अंक अब स्कोर 19-19 से बराबर
शानदार रैली लेकिन सिंधु के पास अंत में कोई जवाब नहीं था 19-18 से आगे है अभी भी
सिंधु के नाम एक और अंक अब दो अंको की बढ़त, 19-17 से आगे
सिंधु के नाम एक और अंक अब फिर से बढ़त बनाई, 17-16 से आगे
ओकहारा की जबरदस्त शॉट, सिंधु के पास कोई जवाब नहीं था
सिंधु के नाम एक और अंक अब 16-15 से आगे हुई
सिंधु के नाम एक अंक अब स्कोर 15-15 से बराबर
सिंधु के नाम एक अंक अब स्कोर 15-15 से बराबर
ओकहारा फिर आगी हुई 14-13 से आगे
सिंधु के नाम एक और स्कोर 13-13 से बराबर
सिंधु को चेतावनी मिली है, कोर्ट से ज्यादा समय के लिए दूर हुई