पटना पाईरेट्स बनाम हरियाणा स्टीलर्स
पिछले साल की चैंपियन पटना ने क्वालिफाई तो कर लिया लेकिन उसका प्रदर्शन उम्मीदों जैसा नहीं था. टीम के कप्तान प्रदीप नरवाल ने जरूर शानदार खेल दिखाया. 22 मैचों में 10 मैच जीतकर जोन बी में दूसरे स्थान पर रही. उसके सामने दूसरे एलिमिनेटर में हरियाणा स्टीलर्स. हरियाणा की टीम इस बार एक बड़ी टीम बनकर उभरी है. 22 मैचों में से हरियाणा ने 10 मैच जीते हैं. दोनों टीमों के उपर जीत हासिल करने का दबाव होगा.
पुणेरी पलटन बनाम यूपी योद्धा
पुणे लीग मैचों में शानदार खेल दिखाते हुए अंकतालिका में दूसरे नंबर पर रही. पुणे ने 22 मैचों में से 15 मैच जीते थे. 80 अंको के साथ उसने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया. वहीं सामने यूपी योद्दा की टीम होगी. यूपी अंकतालिका में जोन बी में तीसरे स्थान पर थी. इस मैच में दोनों टीमों के लिए करो या मरो की हालत होगी. हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Oct 23, 2017
पटना पाईरेट्स ने हरियाणा को 28-68 से हराया
एक ही मैच में 33 रेड अंक हासिल करके नया रिकॉर्ड कायम किया
इस वक्त का स्कोर, पटना के 65 अंक और हरियाणा के 27 अंक
प्रदीप गए रेड पर और दो अंक हासिल किए, इसके साथ ही एक ही सीजन में 300 रेड अंक हासिल करने वाले पहले रेडर बने
सुरिंदर नाडा को बस एक अंक मिला है डिफेंस में, जबकि पूरी हरियामाटीम ने बस चार ही अंक हासिल किए हैं
अस वक्त का स्कोर, पटना के 55 अंक औऱ हरियाणा के 26 अंक
प्रो कबड्डी के इतिहास की सबसे ज्यादा अंक की रेड की
प्रदीप की सुपर रेड, छह डिफेंडर को आउट करके पूरी हरियाणा को ऑलआउट किया,
जयदीप ने टेकल किया हरियाणा के रेड को और अपना हाई फाई पूरा किया
ऑलआउट हुई हरियाणा, तीन अंक मिले पटना को
ऑलआउट के करीब पहुंची हरियाणा, प्रदीप ने कंडोला को बाहर किया
सुरिंदर नाडा सेल्फ आउट हुए, लॉबी में चले गए थे
आखिरकार पटना के डिफेंस ने असर दिखाना शुरू किया है
इस वक्त का स्कोर, पटना के 31 अंक और हरियामा के 21 अंक
पटना की तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं प्रदीप अंक लाने के और इनका डिफेंस इस गवां रहा है
सुरिंदर ने एक टच अंक हासिल किया और रिवाइव कराया साथी खिलाड़ी को
प्रदीप गए रेड पर और एक टच अंक हासिल किया, सिर्फ सुरिंदर बचे हैं मैदान पर
प्रशांत गए हैं रेड पर औऱ बिना अंक के वापस आए
प्रदीप नरवाल गए रेड पर और एक शिकार किया, इसके साथ ही उनका सुपर 10 पूरा हो गया
हाफ टाइम हो चुका है हरियाणा के पास सात अंको की लीड है
अस वक्त का स्कोर, पटना के 20 अंक और हरियाणा के 15 अंक
ऑल आउट हुई हरियाणा, पटना को तीन अंक मिले
पटना की टीम के डिफेंस से लगातार गलती हो रही हैं जिसकी वजह से हरियाणा को ऑलआउट ना होने के मौके मिल रहे हैं
प्रदीप ने सुरिंदर को आउट किया, टेकल करने की कोशिश की पर आउट हो गए
एक ही खिलाड़ी बचे थे प्रशांत गए रेड पर औऱ एक बोनस और एक टच अंक के साथ उन्होंने रिवाइव कराया
पटना के लिए 11 अंक है और हरियाणा के 7 ही अंक है
मोनू गए रेड पर और मोहित को रनिंग हैंड टच करके बाहर किया
प्रदीप नरवाल टेकल हुए, डूबकी की कोशिश की सुरिंदर ने ब्लॉक करके टेकल किया
इस वक्त का स्कोर, पटना के 5 अंक और हरियाणा के चार अंक
हरियाणा ने टच अंक के लिए रिव्यू लिया, लेकिन फैसला उनके खिलाफ गया और उन्होंने अपना रिव्यू गवां दिया