प्रो कबड्डी लीग (pro kabaddi league) को शनिवार को अपने छठे सीजन का विजेता मिल जाएगा. पटना पाइरेट्स के क्वालिफाई राउंड में ही बाहर हो जाने से इस बार नया विजेता मिलना तय है. फाइनल मुकाबला बेंगलुरु बुल्स और गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के बीच होगा. गुजरात फॉरच्यूनजायंट्स ने गुरुवार को हुए मैच में यूपी योद्धा को मात देकर फाइनल में जगह बनाई है वही बेंगलुरु बुल्स ने पहले क्वालिफायर में गुजरात को मात देकर अपनी जगह पक्की की. गजुरात और बेंगलुरु दोनों ही टीमों ने अपने जोन में टॉप स्थान हासिल करके प्लेऑफ में जगह बनाई थी. दोनों टीमें इस सीजन में दो बार आमने-सामने आई थी. जहां लीग में हुआ मैच टाई रहा वहीं क्वालिफायर मुकाबले में बेंगलुरु ने बाजी मारी थी. ऐसे में फाइनल में दोनों के बीच खिताब के लिए कड़ा मुकाबला होगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Jan 5, 2019
बेंगलुरु के कुल 38 अंक में से से पवन कुमार ने 22 अंक हासिल किए, उनसे पहले फाइनल में पिछले साल प्रदीप नरवाल ने पटना पाइरेट्स के लिए 19 रेड अंक हासिल किए थे
गुजरात की आखिरी रेड लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ता है इस बात से क्योंकि मैच बेंगलुरु अपने नाम कर चुकी है. नया चैंपियन मिल गया है प्रो कबड्डी लीग को और इस मैच के असल हीरो साबित हुए हैं पवन कुमार . कप्तान रोहित की जगह आज पवन सभी रेड अंक लेकर करके आए टीम को खिताब जिताया.
सचिन रेड के लिए गए और अंक हासिल किया, बेंगलुरु बुल्स ने रिव्यू लिया और फैसला पलट दिया. लीड में है बेंगलुरु
स्कोर - बेंगलुरु - 36
गुजरात - 32
बेंगलुरु ने टेकल करके अंक हासिल किए, इसकी अगली ही रेड में पवन ने गुजरात के दोनों डिफेंडरों को आउट करके ऑल आउट कर दिया और पांच अंक हासिल कर लिए
स्कोर - बेंगलुरु - 36
गुजरात - 31
गुजरात की कोई रणनीति काम नहीं कर रही है पवन के लिए, एक बार फिर रेड में रनिंग हैंड के टच के साथ अंक हासिल किए और 19 रेड अंक हासिल कर लिए अब तक मैच में
स्कोर - बेंगलुरु - 29
गुजरात - 31
तीन मिनट का खेल बचा है गुजरात के कोच ने रणनीति बनाई है बेंगलुरु के रेडर पवन को रोकने के लिए, इस समय स्कोर 29-29 से बराबर है
सुपर रेड हो गई है गुजरात के लिए, तीन अंक हासिल किए उनके नए रेडर ने, बेंगलुरु के डिफेंडर अजय दो और साथियों के साथ टेकल किया और गलती की, गुजरात ने अब लीड हासिल कर ली है
दोनों ही टीमों के बीच एक-एक अंक के लिए संघर्ष चल रहा है, हर अंक के साथ लीड बदल रही है रही है
पवन कुमार की रेड में लाए अंक के बाद बेंगलुरु ने पासा पलट दिया है, एक अंक की लीड हासिल कर ली है, दूसरे हाफ में बेंगलुरु का डिफेंस चल रहा है और पवन लगातार अंक ला रहे हैं जिससे मैच की तस्वीर पलट गई है
बेंगलुरु के पवन गए रेड पर और पहले, ऋतुराज ने हैड ऑन टेकल की कोशिश की और सचिन विठ्ठल ने साथ दिया लेकिन वह दोनों को चकमा दिया, और तीन अंक मिले बेंगलुरु को लेकिम गुजरात ने दो अंक के लिए रिव्यू लिया और कामयाब रहे. पवन का सुपर 10 पूरा
स्कोर - बेंगलुरु - 21
गुजरात - 19
पवन कुमार गए रेड में और एक बार फिर रनिंग हैंड से रवि को आउट किया डिफेंस की कोशिश से एक और अंक हासिल किया
गुजरात की ओर से सचिन गए रेड करने, आशीष ने एंकल होल्ड करके टेकल की कोशिश की लेकिन सचिन फुर्ती से खुद को बचाया और टीम को एक और अंक हासिल किया
स्कोर - बेंगलुरु - 13
गुजरात - 20
बेंगलुरु के कप्तान रोहित एक बार फिर टेकल किया, प्रवेश ने डाइव लगाया और आशीष का साथ मिला, दस रेड के बाद बाद भी अंक हासिल नहीं कर पाए
स्कोर - बेंगलुरु - 12
गुजरात - 19
हाफ टाइम हो चुका है औऱ स्कोर में गुजरात बेंगलुरु पर सात अंक की बढ़त हासिल की है. बेंगलुरु की ओर से केवल पवन चल रहे हैं वहीं रोहित पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं वहीं गुजरात के सभी डिफेंडर के साथ-साथ रेडर भी अंक ला रहे हैं इसी कारण वह लीड में है
स्कोर - बेंगलुरु - 9
गुजरात - 16
प्रपंजन गुजरात की ओर से रेड के लिए गए और बेंगलुरु के दोनों खिलाड़ियों को आउट किया और टीम को पांच अंक दिलाए और लीड को बढ़ा लिया है
स्कोर - बेंगलुरु - 09
गुजरात - 15
काशी ने एक ही रेड में दो अंक हासिल करके ऑल आउट होने से बचाया. उन्होंने पहले बोनस हासिल किया और फिर फ्लाइंग हैंड से सचिन को बाहर किया
स्कोर - बेंगलुरु - 9
गुजरात - 11
गुजरात के सुनील गए रेड करने, सुपर टेकल ऑन था बेंगलुरु के काशी ने साथी डिफेंडर के साथ टेकल की कोशिश की लेकिन डिफेंडर का पैर मिड लाइन को टच किया और गुजरात को अंक मिला
एक बार फिर गुजरात ने पवन को डैश किया, सचिन ने डैश किया औऱ उन्हें साथ मिला, दूसरी बार पवन बाहर हो गए है, बेंगलुरु के लिए मुश्किलें बढ़ सकती क्यों बस पवन ही चल रहे हैं
स्कोर - बेंगलुरु - 7
गुजरात - 8
गुजरात के सचिन रेड के लिए, बेंगलुरु के डिफेंडर ने डैश किया लेकिन कामयाब नहीं हुए और नौ मिनट बाद पहला अकं हासिल किया
स्कोर - बेंगलुरु - 4
गुजरात - 5
बेंगलुरु के लिए तीनों अंक लाने वाले पवन को इस बार गुजरात ने डैश के साथ आउट किया, रोहित की टीम के लिए मुश्किलें बढ़ती दिख रही है
स्कोर - बेंगलुरु - 3
गुजरात - 4
बेंगलुरु की ओर से कप्तान रोहित आए डू और डाई रेड के लिए लेकिन गुजरात के कप्तान ने टच किया, हालांकि रोहित सहमत नहीं थे, गुजरात ने रिव्यू लिया और कामयाब रहे स्कोर 2-2 से बराबर है
गुजरात ने सचिन को रिवाइव कराया, बेंगलुरु के महिंदर ने डाइव किया लेकिन लाइन के पास खड़े प्रजनेश आसानी से लाइन को टच किया और अंक हासिल किया
गुजरात ने सचिन को रिवाइव कराया, बेंगलुरु के महिंदर ने डाइव किया लेकिन लाइन के पास खड़े प्रजनेश आसानी से लाइन को टच किया और अंक हासिल किया
मैच की शुरुआत हो चुकी है. पहले गुजरात फॉरच्यूनजायंट्स ने की और बेंगलुरु बुल्स ने टेकल करके पहली ही रेड में अंक हासिल कर लिए हैं
बेंगलुरू बुल्स दूसरे सीजन के बाद पहली बार फाइनल में पहुंचे हैं. दूसरे सीजन में बैंगलोर को मुंबई ने हराकर खिताब पर कब्जा किया था.
दोनों टीमें इस सीजन में दो बार आमने-सामने आई थी. जहां लीग में हुआ मैच टाई रहा वहीं क्वालिफायर मुकाबले में बेंगलुरु ने बाजी मारी थी. ऐसे में फाइनल में दोनों के बीच खिताब के लिए कड़ा मुकाबला होगा.
सीजन के फाइनल में बेंगलुरु बुल्स और गुजरात फॉरच्यूनजायंट्स के बीच खेला जाएगा, दोनों टीमें अपने जोन में टॉप करके प्लेऑफ में पहुंची थी
नमस्कार फर्स्टपोस्ट के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है, आज प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा