प्रो कबड्डी लीग में पहली बार भाग ले रही गुजरात फॉरच्यूनजायंट्स टीम के समक्ष आज जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में होने वाले फाइनल में लगातार दो बार से इसकी चैंपियन बन रही पटना पाइरेट्स की चुनौती है.
गुजरात ने क्वालिफायर में बंगाल वॉरियर्स को 42-17 से करारी शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई तो वहीं पटना की टीम में एलिमिनेटर के दूसरे मैच में कप्तान प्रदीप नरवाल के शानदार खेल के दम पर वॉरियर्स को करीबी मुकाबले में 47-44 से हराया.
शानदार फार्म में चल रहे नरवाल ने कहा, ‘हमने सत्र की शुरुआत सिर्फ एक लक्ष्य के साथ की थी और जो खिताब की हैट्रिक लगाना थी. टूर्नामेंट में अब तक का हमारा सफर शानदार रहा जिसमें हर खिलाड़ी ने अपना सहयोग दिया.’ गुजरात के कप्तान फजल अत्रछालि ने कहा, ‘हम एक टीम की तरह खेले हैं, जहां भाषा में अंतर के बावजूद भी कोई समस्या नहीं हुई. हमारी नजर खिताब पर लगी हैं.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Oct 28, 2017
पटना ने 55-38 से गुजरात को मात देकर प्रो कबड्डी लीग का पांचवां सीजन जीत लिया है
पटना पाइकरेट्स ने आखिरकार मैच जीत लिया , जीत की हैट्रिक लगाई है पटना ने
मैच अब पटना की मुठ्ठी में है, 13 अंको की लीड है उनके पास
डू और डाई रेड में गए प्रदीप और दो अंक हासिल किए, टीम को ऑलआउट के खतरे से बचाया
सचिन गए रेड पर और रनिंग हैंड से टच अंक हासिल किया और इसके साथ अपना सुपर 10 हासिल किया
सुपर रेड, प्रदीप गए थे रेड पर और एंकल होल्ड से एस्केप करते हुए तीन अंक हासिल किए
डू और डाई रेड में प्रदीप ने बोनस अंक हासिल कर लिया है प्रदीप ने
पटना की सुपर रेड के बाद पटना 39-30 से लीड कर रही है
एक बार फिर पांच अंको की सुपर रेड, शानदार खेल, प्रदीपकी इस रेड ने पटना को लीड दिला दी है
मौच अभी भी दोनों के हाथ में है, किसी की भी जीत हो सकती है
इस वक्त पटना 30-26 से आगे है
विजय गए थे डू और डाई रेड में, प्रवेश ने एंकल होल्ड की कमजोर कोशिश की लेकिन विजय निकल गए और इस तरह उन्होंने अपने कप्तान प्रदीप को रिवाइव कर लिया है
मोनू आउट हुए, उन्हें नहीं मालूम थी कि यह डू और डई रेड थी वह बिना अंक के वापस आ गए औऱ उसलिए रेफरी ने बाहर किया
यह गुजरात के लिए अंच्छा मौका है वह अंक जुटा सकते हैं
प्रदीप की दूसरी रेड, इस बार टेकल किया गया है उन्हें, सुनील और प्रवेश ने मिलकर टेकल किया
प्रदीप गए रेड पर और एक बोनस अंक हासिल किया
हाफ टाइम के बाद शुरुआत में दोनों की तरफ से बिना की रेड की गई
गुजरात के लिए जरूरी है कि वह इस वक्त प्रदीप को रोकें, जब तक वो मैट से बाहर हैं तबतक गुजरात लीड बना सकती है
शुरुआत में पिछड़ने के बाद प्रदीप ने पटना को मैच में शानदार वापसी दिलाई है, उनकी पांच अंको की रेड ने उनको बराबरी पर ला दिया
हाफ टाइम हो चुका है, इस वक्त पटना 21-18 से आगे है
सचिन गए रेड पर बोनस अंक हासिल किया लेकिन जवाहर को टेकल किया
मोनू गोयत गए रेड पर और बोनस अंक हासिल किया
शानदार , प्रदीप नरवाल की सुपर रेड एक साथ पांच डिफेंडरों को बाहर किया और पटना बराबरी पर आ गई है
मोनू गए रेड पर, प्रवेश ने अंकल होल्ज करने की कोशिश की लेकिन असानी से निकल गए मोनू और एक अंक दिलाया पटना को
इस वक्त का स्कोर, पटना के 10 अंक और गुजरात के 14 अंक
सचिन गए रेड पर औऱ विशाल माने को रनिंग हैंड से टच करके आउट किया और अंक हासिल किया
इस बार शानदार डैश का शिकार हुए , टेकल कर लिए गए औऱ आखिरकार पटना को पहला टेकल अंक मिला
मोनू गोयत गए रेड पर और सुनील ने थाई होल्ड करके टेकल किया और अंक हासिल किया
इस वक्त का स्कोर, पटना के 5 अंक है औऱ गुजरात के 10 अंक
ऑलआउट , मैच की शुरुआथ में ही ऑलआउट हो गई पटना, सुकेश गए थे रेड पर चार डिफेंडरों को आउट करके सुपर रेड की