यू मुंबा बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स
यू मुंबा की टीम प्रो कबड्डी में सबसे ज्यादा मजबूत टीम है. इस बार टीम से जुड़े शब्बीर, टीम के लिए नई खोज साबित हुए हैं. अब तक खेले गए छह मुकाबलों में उसे तीन में जीत मिली है. हालांकि वह पांचवें स्थान पर है पर टीम को हल्के में लेने की गलती जयपुर नहीं करेगी.
5 मैचों में 17 अंक के साथ चौथे स्थान पर है जयपुर. अपने पिछले मैच में जयपुर ने यूपी को उसी के घर में हराया था. मंजीत चिल्लर की कप्तानी में उतरने वाली जयपुर के सामने यू मुंबा की कड़ी चुनौती होगी. दोनों टीमें पहली बार एक दूसरे से भिड़ेंगी.
पटना पाइरेट्स बनाम बंगाल वॉरियर्स
जोन बी के इस मुकाबले में तीसरे स्थान पर मौजूद पटना का सामना बंगाल वॉरियर्स से होगा. पटना इस सत्र में भी हरबार की तरह फैंस की पसंदीदा टीम है. अब तक खेले गए अपने चारों मैच में पटना ने कोई भी मैच नहीं हारा है. पटना ने चार मैचों में से एक मैच हारा है. परदीप नरवाल ने 5 मैचों में 70 रेड पॉइंट हासिल किया. इनके साथ मोनू गोयत भी टीम के लिए रेड अंक ला रहे हैं. विशाल माने, मनीश और जयदीप के हाथ रहेगी.
सामने बंगाल वॉरियर्स होगी. यह टीम अपने जोन में चौथे पायदान पर है. टीम में कुन ली मनिंदर सिंह रेड पॉइंट ला रहे हैं पिछले मैच में बंगाल ने यूपी योद्धा को हराया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Aug 25, 2017
36-36 से टाई हुआ मैच
दीपक नरवाल गए रेड पर और दो टच पॉइंट हासिल किए, एक खिलाड़ी बचा है बंगाल का
अब तीन मिनट खेल बचा है , और पटना के पास 9 अंको की लीड है
मोनू गोयत गए रेड पर और सुरजीत और दीपक के जोरदार डैश से बाहर हुए
परदीप नरवाल ने गलती की, मोनू के बंगाल के कोर्ट में पैर रखने के बाद गए कोर्ट में और टेक्निकल अंक दिया गया बंगाल को
टाइम आउट लिया गया है
कुन ली ने अपनी फुर्ती दिखाते हुए बोनस अंक हासिल किया
विशाल माने के जबरदस्त डैश की वजह से टेकल हुए दीपक नरवाल
परदीप गए रेड और टेकल किए गए, श्रीकांत ने डबल एंकल होल्ड करके बाहर किया
दोनों टीमें अपना रिव्यू गवां चुकी है
पटना का सुपर टेकल, सतीश ने एंकल होल्ड किया, दो अंक हासिल किए पटना ने
मोनू गोयत गए रेड पर और बोनस अंक हासिल किया
दीपक गए रेड पर और परदीप को किक से बाहर किया, बहुत जरूरी अंक बंगाल के लिए
इस वक्त का स्कोर, बंगाल के 16 अंक और पटना के 28 अंक
डू और डाई रेड में गए विनोद और बानस हासिल किया
हाफ टाइम हो गया है. इस वक्त का स्कोर, बंगाल के 11 अंक, पटना के 24 अंक
परदीप गए रेड पर, उनपर एंकल होल्ड की कोशिश की गई, पर आसानी से एस्केप किया
परदीप गए रेड पर और सुरजीत को टच किया, और एक ही खिलाड़ी बचा है बंगाल के कोर्ट पर
डू और डाई रेड में ली ने बोनस अंक हासिल किए
दोनोे टीमों के बीच इस वक्त 8 अंको का फासला है
डू और डाई रेड में टेकल हुए मोनू
मोनू गए डू और डाई रेड में और राहुल कुमार को टच किया
सुरिंदर सिंह बने डुबकी किंग के हैंड टच करके आउट किया
इस वक्त का स्कोर, बंगाल के 6 अंक, पटना के 13 अंक
परदीप गए रेड पर तीसरा रेड अंक हासिल किया, थाई होल्ड की कोशिश की थी भुपिंदर ने
बंगाल के लिए सुपर टेकल किया रण सिंह ने, मोनू गोयत को बाहर किया
इस वक्त का स्कोर, बंगाल के 2 अंक और पटना के 6 अंक
डू और डाई रेड में गए मोनू, सुरजीत को टच किया और एक अंक हासिल किया
दीपक गए रेड पर और सचिन को टच करके आउट किया
परदीप नरवाल गए पहली रेड में गए और बोनस अंक हासिल किए