पटना पाईरेट्स बनाम तमिल तलाइवाज
तमिल तलाइवाज का प्रदर्शन अपने पहले सीजन में कुछ शानदार नहीं रहा है. अब तक खेले गए अपने छह मुकाबलों में उसे एक ही जीत मिली है. तमिल तलाइवाज ने अपने पिछले मैच में मेजबान टीम यूपी योद्धा के साथ टाई मुकाबला खेला. तलाइवाज के लिए कप्तान अजय ठाकुर ने सुपर-10 लगाया था वहीं यूपी के लिए रिषंक ने 14 रेड अंक हासिल किए. इस बार भी टीम को उनसे ऐसी ही उम्मीद होगी. शनिवार को बंगाल वॉरियर्स के साथ ड्रा खेलने के बाद पटना की टीम अब जीत चाहेगी. परदीप नरवाल शानदार फॉर्म है और टीम को अच्छा नेतृत्व दे रहे हैं.
यू मुंबा बनाम पुणेरी पलटन
पुणेरी पलटन ने इस सीजन क आगाज यू मुंबा को हराकर ही किया था. पुणे ने मुंबा को गाचीबावली स्टेडियम में खेले गए मैच में 33-21 से मात दी थी. इस सीजन में मजबूत टीम बनकर उभरी पुणेरी पलटन. दीपक निवास हूडा के अलावा टीम में राजेश मोंडल और मोनू गोयत भी रेड की कमान संभाले है. टीम को डिफेंस में धर्मराज चेरालाथन के अनुभव का फायदा मिल रहा है. यह मैच बेहद रोमंचक होगा.यू मुंबा की टीम को टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीमों में से माना जाता है. अनूप कुमार अब पुणे की टीम को हल्के में लेने की गतली नहीं करेंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Aug 26, 2017
पुणेरी पलटन ने यू मुंबा को 24-26 से हराया
इस वक्त का स्कोर, 24 अंक के मुंबई को पुणेरी पलटन 25 अंक
टाइम आउट लिया गया है
यू मुंबा के 23 अंक और पुणे के 22 अंक
दोनों टीमों की और से बहुत सी रेड बिना अंक के की हैं
यह मैच बहुत ही धीमा चल रहा है
अनूप गए रेड पर और बिना अंक के वापस आए
इस वक्त का स्कोर, मुंबई के 19 अंक और पुणे के 15 अंक
डू और डाई रेड थी पुणे की, सुरिंदर ने टेकल करने में गलती की और एक अंक पुणे को मिला
काशी गए रेड पर, गिरीश के साथ एक और डिफेंडर को आउट किया दो अंक हासिल किया
डू और डाई रेड में गए राजेश मोंडल, हादी को टच करके लॉबी में गए पर अंक नहीं मिला
इस वक्त का स्कोर, यू मुंबा को 17 अंक और पुणेरी पलटन को 12 अंक
राजेश मोंडल गए रेड पर, कोई अंक हासिल नहीं किया
अनूप और दीपक बिना अंक के रेड की
हाफ टाइम हो गया है, यू मुंबा के 15 अंक और पुणे 9 अंक
काशी गए रेड पर, और बोनस हासिल लिया और पुणे ने रिव्यू लिया और फैसला पुणे के पक्ष में गया
यू मुंबई के 15 अंक और पुणेरी पलटन को 9 अंक
काशी गए रेड पर कोई अंक नहीं मिला
राजेश गए रेड पर और सुरिदर को टच करके अंक हासिल किया
ऑलआउट हुई पुणे, दो अंक मिले यू मुंबा को
अनूप गए रेड पर और अकेले खिलाड़ी को आउट किया
डू और डाई रेड में गए काशी और चेरालाथन को टच करके अंक हासिल किया
काशी गए रेड पर और लेफ्ट कॉनर पर खड़े डिफेंडर को टच कर अंक हासिल किया
अनूप कुमार गए रेड पर और बिना अंक के वापस आए
डू और डाई रेड में गए दर्शन और कोई अंक हासिल ना कर पाए, और बाहर हुए
इस वक्त दोनों टीमें 3-3 से बराबर है
दीपक गए रेड पर और हैंड टच से अनूप को आउट करके बडी सफलता हासिल की
पुणे की शुरुआत दीपक ने की और सुरिंदर ने टेकल करने की कोशिश की पर अंक गवां बैठे
अनूप गए पहली रेड पर और बिना अंक के वापस आए
पुणेरी पलटन ने टॉस जीता है और कोर्ट चुना है