live
S M L

Pro kabaddi league 2017 Highlights: आखिरी घरेलू मैच में जीती यूपी योद्धा

लखनऊ लेग के आखिरी मुकाबले में यूपी योद्धा ने 23-25 से हराया तेलुगु टाइटंस के

| August 24, 2017, 09:09 PM IST

FP Staff

0

हाइलाइट

Aug 24, 2017

  • 21:08(IST)

    आखिकार यूपी को मिली जीत, 25-23 से हराया तेलुगु टाइटंस को

  • 21:05(IST)

    मोहसेन आए आखिरी रेड पर और जीवा ने टेकल किया

  • 21:02(IST)

    नितिन तोमर गए रेड पर और एक अंक हासिल किया लेकिन टेलुगु टाइटंस के कप्तान राहुल रेड में टेकल हो गए

  • 20:59(IST)

    नितिन तोमर गए रेड पर और कमाल का टो टच करके बाहर किया डिफेंडर को

  • 20:59(IST)

    एक मिनट का खेल बचा है और यूपी ने टाइम आउट लिया है

  • 20:53(IST)

    20-20 से इस वक्त स्कोर बराबर है

  • 20:51(IST)

    नितिन तोमर गए रेड पर और एक टच अंक हासिल किया

  • 20:50(IST)

    टाइम आउट ले लिया गया है

  • 20:50(IST)

    राहुल चौझरी गए रेड पर और बोनस के साथ रिव्यू पर एक टच अंक हासिल किया, 

  • 20:48(IST)

    इस वक्त का स्कोर, यूपी योद्धा के 18 अंक और तेलुगु टाइटंस के 17 अंक

  • 20:47(IST)

    राहुल गए रेड पर और डू और डाई रेड थी, और कमजोर टेकल का सामना करके आसानी से एक अंक हासिल किया

  • 20:42(IST)

    तेलुगु टािटंस को डिफेंस में एक और अंक मिला

  • 20:41(IST)

    रिशंक गए डू और डाई रेड में और विशाल भारद्वाज और रोहित राणा ने मिलकर टेकल किया

  • 20:38(IST)

    इस वक्त का स्कोर, यूपी के 16 अंक है और तेलुगु टाइटंस के 14 अंक

  • 20:38(IST)

    एक बार फिर महेश गौड़ गए रेड पर और फरहाद के बॉडी ब्लॉक का शिकार हुए

  • 20:37(IST)

    महेश गौड़ गए रेड पर, दो अंक हासिल किए सोमवीर और राहुल को बनाया निशाना

  • 20:34(IST)

    राहुल चौधरी इस बार जीवा के डबल एंकल होल्ड का शिकार बने 

  • 20:27(IST)

    हाफ टाइम हो गया है और इस वक्त का स्कोर, यूपी को 10 अंक और तेलुगु टाइटंस के 12 अंक

  • 20:25(IST)

    राहुल चौधरी गए डू और डाई रेड में और डीप चले गए थे और टेकल हुए

  • 20:24(IST)

    नितिन तोमर गए रेड पर और विशाल भारद्वाज ने बॉडी ब्लॉक करके टेकल किया

  • 20:21(IST)

    नितिन तोमर गए रेड पर और, संभाल नहीं पाए खुद को और लॉबी में चले गए और आउट हो गए

  • 20:20(IST)

    रिशंक एक बार फिर तेलुगु टाइटंस के डिफेंस का शिकार, डबल एंकल होल्ड से टेकल किया

  • 20:14(IST)

    रोहित रामा के गलत वक्त पर किए गए टेकल प्रयास से नितिन तोमर को अंक मिला

  • 20:12(IST)

    सुरिंदर गए रेड पर और बोनस अंक हासिल किया

  • 20:11(IST)

    इस वक्त का स्कोर, यूपी योद्धा और तेलुगु टाइटंस 4-4 से बराबर हैं

  • 20:09(IST)

    नीलेश सालुंके गए डू और डाई रेड पर . और राजेश नरवाल का शिकार किया

  • 20:07(IST)

    सुरिंदर सिंह ने यूपी के लिए दो अंक हासिल किए, एंकल होल्ड से बचते हुए एक और डिफेंडर का शिकार किया

  • 20:05(IST)

    राहुल चौधरी की पहली रेड, और एक टच अंक हासिल किया

  • 20:04(IST)

    रिशंक गए रेड पर और डूबकी के साथ एक अंक हासिल किया

  • 20:04(IST)

    शुरुआत की तीनों रेड बिना अंक के निकल गई

Pro kabaddi league 2017 Highlights: आखिरी घरेलू मैच में जीती यूपी योद्धा

यूपी योद्धा बनाम तेलुगु टाइटंस

यूपी योद्धा अपने घरेलू मैदान पर खेलने के बावजूद अब तक कोई मैच जीत नहीं सके है. अपने पिछले चार मैच हारने के बावजूद 25 अंको के साथ अब भी अंकतालिका में टॉप पर है. लेकिन उसका प्रदर्शन उसके लिए चिंता का सबब हो सकता है. बुधवार को खेले गए मैच में यूपी और तिल तलाइवाज के बीच मैच टाई रहा था. टीम को कप्तान रेडर नितिन तोमर से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. वहीं डिफेंस का दामोदार जीवा पर होगा.

उनके सामने होगी तेलुगु टाइटंस. अब तक 10 मैच खेल चुकी टेलुगु टाइटंस 17 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है. 10 मैचों में से उसे सिर्फ दो ही मैचों में जीत मिली है.  हर मैच में टीम की राहुल चौधरी पर जरूरत से ज्यादा निर्भरता दिखी है. इसका दबाव राहुल पर भी दिखा है. हालांकि टीम का डिफेंस फिर भी किसी तरह टीम को संभाले हुए है. पिछले मैच में राहुल के दम पर ही उसं सत्र में अपनी दूसरी जीत मिली थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi