पुणेरी पलटन बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स
दीपक हूडा की कप्तानी में खेल रही पुणेरी पलटन जब आज मैदान पर उतरेगी तो उसकी नजर जीत की हैट्रिक पर होगी. अपने पिछले दो मैचों में जीत हासिल कर चुकी पुणे के सामने जयपुर की चुनौती होगी.
पुणे के सामने खड़ी जयपुर ने अब तक एक ही मैच खेला है. जिसमें उसे हार को सामना करना पड़ा था. अभिषेक बच्चन भी टीम का हौंसला बढ़ाने के लिए मेच में आ सकते हैं.
बेंगलुरु बुल्स बनाम तमिल तलाइवाज
बेंगलुरु बुल्स अपने घरेलू मैच में अब तक बहुत शानदार खेल दिखाने में विफल रहे हैं. पिछले मैच में जरूर उन्हें जीत का स्वाद चखने को मिला है, लेकिन फिर भी टीम को अभी जीत की दरकार है.
तमिल तलाइवाज दो मैचों में हारने के बाद अपनी पहली जीत के लिए तरस रही है. अपने पिछले दोनों मैचों को वह बहुत कम अंतर से हारी थी ऐसे में वह उसे कमजोर टीम नहीं माना जाएगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Aug 10, 2017
तमिल तलाइवाज को मिली पहली जीत, 24-29 से जीता मैच
अजय ठाकुर रेड में नहीं कर पाए कोई कमाल बिना अंक के वापस
रिव्यू के बाद दोनों टीम को एक एक अंक मिला
तमिल तलाइवाज ने रिव्यू ले लिया है, आशीष ने दो टच हासिल किया पर तलािवाज ने कहा टच नहीं हुआ
इस समय का स्कोर, बेंगलुरु के 23 अंक, चेन्नई के 25 अंक
ली गए रेड पर , जोखिम ले लिया टच करने का और इसी चलते टेकल हुए, गलती कर दी, रोहित कुमार रिवाईव होकर अंदर आए
अजय गए रेड पर प्रताप ने एंकल होल्ड करके टेकल किया और टेकल हुै, एक और अंक चेन्नई को
इस वक्त का स्कोर, बेंगलुरु बुल्स के 20 अंक और चेन्नई के 24 अंक
डू और डाई रेड में आए रोहित कुमार और टेकल हुए, एक और अंक चेन्नई को
रोहित कुमार को सुपर 10 पूरा हो चुका है
तमिल तलाइवाज ने लिया टाइम आउट
तमिल तलाइवाज ने बोनस पॉइंट के लिए रिव्यू लिया, प्रपजन की रेड थी और एक अंक मिल गया चेन्नई को
ली गए रेड पर बोनस हासिल किया कोई रिस्क नहीं लिया और वापस गए
ऑलआउट हुई तमिल तलाइवाज, दीप टेकल हुए, 2 अंक बेंगलुरु को
रोहित की रेड में बोनस के लिए बेंगलुरु ने लिया रिव्यू, फैसला बेंगलुरु के पक्ष में एक अंक मिला
9 अंको की लीड है चेन्नई के पास
महेंद्र सिंह ने डैश करके ली को आउट किया लेकिन चेन्नई ने रिव्यू लिया, चेन्नई के पक्ष में रिव्यू रेडर सुरक्षित
ऑल आउट हुई बेंगलुरु , दो अंक चेन्नई को मिले
हाफ टाइम के वक्त बेंगलुरु बुल्स के 8 अंक और चेन्नई के 12 अंक
ली ने टो टच करके हासिल करके एक अंक दिलाया चेन्नई को
डू और डाई रेड में प्रपजन ने लॉबी के पास जाकर टच किया खिलाड़ी को और एक अंक हासिल किया
दीप प्रदीप ने आशीष को आउट किया और टीम को एक रिवाइवल दिलाया
डू और डाई रेड में आए ली, और पहली ही रेड नें रविंदर ने टेकल किया, बाहर गए
बराबरी पर चल रहा है मुकाबला, दोनों टीमों में है टक्कर का मुकाबला
आशीष गए रेड पर और एक टच पॉइंट किया बेंगलुरु को लिए, चेन्नई के सबसे बड़े डिफेंडर बाहर गए
एक बार और रेड पर गए रोहित बिना अंक के पास आए
8 मिनट के खेल में कोई टेकल नहीं हुआ है
3-3 से स्कोर बराबर है इस समय
रोहित कुमार गए रेड पर , एंकल होल्ड से बचे और फुर्ती से वापस आकर किया एस्केप दो अंक बेंगलुरु को
डू और डाई रेड में गए विनीत बोनस लेकर वापस आए, एक अकं की लीड चेन्नई को