गुजरात फॉरच्यूनजायंट्स बनाम पुणेरी पलटन
गुजरात की टीम अब तक कमाल का प्रदर्शन करती आ रही है. अपने घरेलू मैदान पर अजय रही गुजरात की टीम ने इंटरजोन के मुकाबलें में टाई मैच खेला था. मैच भले ही टाई रहा था लेकिन सचिन ने बतौर रेडर इस मैच में खुद को साबित किया था. टीम का डिफेंस की कमान फजल के हाथों में है और उन्हें टीम का साथ मिल रहा है.
उनके सामने होगी सीजन में मजबूत टीम बनकर उभरी पुणेरी पलटन. दीपक निवास हूडा के अलावा टीम में राजेश मोंडल और मोनू गोयत भी रेड की कमान संभाले है. टीम को डिफेंस में धर्मराज चेरालाथन के अनुभव का फायदा मिल रहा है. गुजरात अंकतालिका के टॉप पर है और पुणेरी पलटन दूसरे स्थान पर. यह मैच बेहद रोमंचक होगा.
यूपी योद्धा बनाम बंगाल वॉरियर्स
यूपी योद्धा को पिछले मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स से हार मिली थी. यह हार उसकी लगातार तीसरी हार थी. इस मैच में टीम का डिफेंस फ्लॉप रहा है. उनकी रेड में दम नहीं दिखा. नितिन तोमर ने टीम को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन वह अभी भी ऐसा नहीं कर पा रहे हैं.
इनके सामने हैं बंगाल वॉरियर्स की टीम. यह टीम अपने जोन में पांचवें पायदान पर है. टीम में कुन ली मनिंदर सिंह रेड पॉइंट ला रहे हैं लेकिन टीम जीत हासिल नहीं कर पाई है. बंगाल ने अपना पिछला मैच गुजरात के साथ टाई खेला था. अब तक खेले गए पांच मैचों में टीम को सिर्फ एक ही मैच में जीत मिली है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Aug 22, 2017
बंगाल वॉरियर्स ने यूपी योद्धा को 32-31 से हराया
दीपक नरवाल को येलौ कार्ड दिया गया है, और मैजान से दो मिनट के लिए बाहर किया गया, यूपी को एक टेक्निकल अंक मिला
टाइम आउट लिया गया है
रिशंक गए रेड पर और एक बोनस अंक हासिल किया
इस वक्त का स्कोर, यूपी योद्धा के 26 अंक और बंगाल वॉरियर्स के 28 अंक
भुपेंद्र की डू और डाई रेड थी, जीवा ने बॉडी ब्लॉक करके टेकल किया
हादी ताजिक गए थे रेड पर, डबल एंकल होल्ड करके उन्हें गिराया और फिर टेकल किए गए
रिशंक गए रेड पर और सुरजीत को टच करके बाहर किया
दीपक नरवाल की शानदार डुबकी और इसी के साथ दो टच पॉइंट हासिल किए
टाइम आउट लिया गया
नितिन तोमर गए रेड पर और एक बोनस अंक हासिल किया
भुपेंद्र गए डू और डाई रेड पर और बैक किक से एक टच पॉइंट हासिल किए
रिशंक गए थे रेड पर और अकेले सुरजीत ने डैश किया
इस वक्त का स्कोर, यूपी के 20 अंक और यूपी के 22 अंक
रिशंक गए थे रेड पर और अकेले सुरजीत ने डैश किया
यूपी के 14 अंक और बंगाल के 19 अंक
ऑलआउट हुई यूपी दो अंक मिले बंगाल को
दीपक नरवाल गए रेड पर और अपने पैर से जीवा को एक बार फिर से शिकार बनाया
अकेले बचे रेडर राजेश गए गए रेड पर और सुपर रेड की, एक बोनस अंक के साथ दो टच पॉइंट हासिल किए
महेश गौड़ गए रेड पर और एक बोनस अंक हासिल किया
संतोष यूपी की तरफ से डू और डाई रेड पर गए, बंगाल के डिफेंडर ने डैश किया और एक टेकल अंक हासिल किया
इस वक्त का स्कोर, यूपी के 8 अंक और बंगाल के 13 अंक
ली गए रेड पर और बिना कोई अंक लिए वापस आए
दीपक गए रेड पर, और जीवा ने एंकल होल्ड करके टेकल करने की कोशिश की, लेकिन फिर भी मिड लाइन क्रोस कर गए दीपक
दीपक नरवाल ने बोनस का अंक हासिल किया
नितिन गए डू और डाई रेड पर और टेकल किए गए, सुरजीत औऱ ली की ंमदद से रण सिंह ने एंकल होल्ड करके टेकल किया
यूपी के 6 अंक है, और बंगाल के 8 अंक
मनिंदर सिंह गए रेड पर और युवा सागर ने एंकल होल्ड करके रेडर को गिराया, और एक टेकल अंक हासिल किया
नितिन गए डू और डाई रेड पर, और लेफ्ट कॉनर पर खड़े डिफेंडर को टो टच से आउट किया
मनिमदर गए रेड पर और दो टच पॉइंट हासिल किए, उन्हें पीछे से डैश करने की कोशिश की गई लेकिन तब तक उन्होंनें मिड लाइन क्रोस की