live
S M L

Pro kabaddi league 2017 Highlights: जयपुर और मुंबई के हाथ आई जीत

पहले मैच में यू मुंबा ने 37-34 से हराया यूपी योद्धा को और दूसरे मैच में जयपुर ने बेंगलुरु को 28-30 से हराया

| August 18, 2017, 10:29 PM IST

FP Staff

0

हाइलाइट

Aug 18, 2017

  • 22:24(IST)

    रोहित की रेड एक टच पॉइंट हासिल किया, अब जयपुर का सिर्फ एक खिलाड़ी बचा है

  • 22:24(IST)

    जयपुर पिंक पैंथर्स ने बेंगलुरु बुल्स को 28-30 से हराया

  • 22:23(IST)

    जसवीर की आखिरी रेड, और एक अंक हासिल किया

  • 22:22(IST)

    अजय गए रेड पर और मंजीत को टच किया, लेकिन रिव्यू लिया है जयपुर ने पर कोई फायदा नहीं हुआ है

  • 22:21(IST)

    जयपुर ने अब तक 3 ही मैच खेले और वह अपने जोन में सबसे निचले पायदान पर है

  • 22:16(IST)

    इस वक्त का स्कोर, बेंगलुरु बुल्स के 22 अंक और जयपुर के 29

  • 22:04(IST)

    ऑलआउट हुई बेंगलुरु एक बार फिर, दो अंक जयपुर को अब यह लीड और बढ़ती जा रही है

  • 22:03(IST)

    रोहित गए रेड पर, लेकिन डैश कर लिए गए, मंजीत ने डैश किया 

  • 22:02(IST)

    इस समय को स्कोर, जयपुर के 23 अंक और बेंगलुरु बुल्स के 15 अंक

  • 21:58(IST)

    एक फिर चला जयपुर का डिफेंस, रेडर को मंजीत ने एंकल होल्ड करके टेकल किया

  • 21:56(IST)

    जसवीर गए दूसरे हाफ की पहली रेड पर और एक टच पॉइंट  हासिल किया

  • 21:45(IST)

    रोहित गए रेड पर, बोनस लिया आउट हुए , लॉबी में गए 

  • 21:44(IST)

    ऑलआउट हुई बेंगलुरु बुल्स, 2 अंक जयपुर को

  • 21:44(IST)

    फैसला जयपुर के पक्ष में

  • 21:42(IST)

    मंजीत को आउट किया अजय ने , लेकिन रिव्यू लिया जयपुर ने

  • 21:39(IST)

    रोहित गए रेड पर और बिना एक के वापस

  • 21:38(IST)

    फैसला जयपुर के पक्ष में, 3 अंक मिले

  • 21:37(IST)

    जसवीर सिंह की सुपर रेड, लेकिन बेंगलुरु बुल्स ने दो टच पॉइंट बताकर रिव्यू लिया

  • 21:37(IST)

    रोहित गए रेड पर, सोमवीर ने सामने से ब्लॉक करने की कोशिश की, मिड लाइन के पास थे रोहित आसानी से लाइन क्रोस की

  • 21:36(IST)

    ऑल आउट हुई जयपुर, 4 अंक हासिल किए रोहित ने 2 टच पॉइंट दो ऑलआउट के अंक

  • 21:35(IST)

    तुषार गए रेड पर रविंदर पहले ने पैल होल्ड करके गिराया, टेकल हुआ, और रोहित अंदर आए

  • 21:32(IST)

    अजय गए रेड पर और मंजीत ने टेकल करने की कोशिश की बैक होल्ड करके पर हाथ से निकल गए अजय

  • 21:31(IST)

    जसवीर सिंह गए रेड पर, कुलदीप ने सामने से ब्लॉक किया और टेकल किया, बाहर गए जसवीर

  • 21:30(IST)

    इस समय का स्कोर, बेंगलुरु के 3 अंक और जयपुर के 7 अंक

  • 21:28(IST)

    रोहित कुमार गए रेड और भी जयपुर के डिफेंस में फंसे

  • 21:27(IST)

    अजय गए रेड पर और जसवीर ने डाइव लगाकर  टेकल किया

  • 21:25(IST)

    जसवीर सिंह गए रेड पर और बोनस अंक हासिल किया

  • 21:23(IST)

    पहली रेड में दोनों टीमों की रेड खाली रही

  • 21:22(IST)

    एक एक अंक से बराबर हैं दोनों टीमें

  • 21:21(IST)

    टॉस जयपुर ने जीता है, और कोर्ट चुना है

Pro kabaddi league 2017 Highlights: जयपुर और मुंबई के हाथ आई जीत

यूपी योद्धा बनाम यू मुंबा

यूपी योद्धा अपने पहले घरेलू मैच में मुंबई से सामना करेगी. यह मुकाबला लखनऊ के बाबू बनारसी दास इंडोर स्टेडियम में होगा. यूपी ने अब तक 5 मैच खेले हैं जिसमें उसने 3 मैच जीते हैं, एक मैच टाई रहा और एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा. टीम के कप्तान नितिन तोमर 5 मैचों में 33 रेज पॉइंट हासिल कर चुके हैं. वहीं जीवा कुमार डिफेंस का जिम्मा उठाएंगे. सामने होगी यू मुंबा.

चार मैच खेल चुकी यू मुंबा ने दो मैच जीते हैं और दो मैच हारे हैं. टीम के कप्तान अनूप कुमार उनकी सबसे बड़ी ताकत है. 4 मैचों में हालांकि वह इब तक बस 21 रेड अंक ही हासिल कर पाए हैं. मेजबान से भिड़ने मुंबई के लिए आसान नहीं होगा.

बेंगलुरु बुल्स बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स

बेंगलुरु बुल्स की टीम पहली बार जयपुर से भिड़ेगी. टीम के लिए अच्छी बात यह है कि टीम के सबी रेडर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. टीम पूरी तरह रोहित के उपर निर्भर नहीं है. उनके सामने है जयपुर पिंक पैंथर्स. जयपुर की टीम ने अब तक एक ही मैच में जीत हासिल की है. टीम की सबसे बड़ी ताकत है मंजीत और जसवीर सिंह की जोड़ी जो कमाल का प्रदर्शन कर रही है. टीम के डिफेंस को हालांकि सुधार की जरूरत है.

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi