बंगाल वॉरियर्स बनाम यूपी योद्धा
बंगाल को यह दूसरा मैच है. इस मैच से पहले वह तेलुगु टाइटंस से भिड़ी थी. इस मैच में उसने टाइटंस को 24-30 से हराया था. टीम में मनिंदर सिंह कमाल के फॉर्म में है. मनिंदर ने पिछले मैच में 11 रेड पॉइंट हासिल किए थे.
वहीं यूपी की टीम भी इस बार बेहद अच्छा प्रदर्शन कर रही है. यूपी ने अपने पिछले दोनों मैच जीते थे. टीम के कप्तान नितिन तोमर ने पहली बार उतर रही टीम को बहुत अच्छा नेतृत्व दिया है.
बेंगलुरु बुल्स बनाम पटना पाइरेट्स
अपने घरेलू मैदान पर खेल रही बेंगलुरु को अपनी जीत का इंतजार है. लगातार दो जीत के बाद बेंगलुरु अपना पिछला मैच हार गई थी. वह वापस जीत के ट्रैक पर आना चाहेगी. टीम अभी भी रोहित पर काफी तक निर्भर है.
पटना पाइरेट्स अभी तक अपने चिर परिचित अंदाज में खेल रही है. उसने अब तक हुए अपने दोनों मुकाबले जीते हैं
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Aug 6, 2017
अच्छा एस्केप करते हुए, रोहित ने हासिल किया एक अंक
इस वक्त का स्कोर, बेंगलुरु के 30 अंक और पटना के 46 अंक
मोनू गोयत ने अपनी रेड में टच पॉइंट हासिल करके परदीप को रिवाइव किया
परदीप ने रिव्यू लिया टच पॉइंट के लिए, वह टच करके लॉबी में चले गए थे, आउट हुए परदीप
टाइम आउट मांगा है पटना ने
इस वक्त का स्कोर, बेंगलुरु के 22 अंक पटना के 37 अंक
सुपर टैकल हुए आशीष, विनोद कुमार ने एंकल हेल्ड करके किया टेकल
परदीप नरवाल को रविमदर ने एंकल होल्ड करके टेकल किया एक और अंक बेंगलुरु को
मोनू गोयत रेड पर गए, रविंदर ने सामने से जाके ब्लॉक किया एक अंक बेंगलुरु को
इस वक्त का स्कोर बेंगलुरु बुल्स के 18 अंक पटना के 29 अंक
रोहित गए रेड पर और एक टेकल पॉइंट हासिल किया
परदीप ने अपनी पहली ही रेड में एक खिलाड़ी को टच पॉइंट हासिल किया
हाफ टाइम पूरा हुआ
परदीप नरवाल का सुपर 10 पूरा हुआ, 11 अंको की लीड पटना को
बेंगलुरु के 11 अंक है और 20 अंक पटना के
परदीप आए हैं रेड पर, बिना अंक के वापस आए
गुरविंदर सिंह टेकल हुए, ऑलआउट हुई बेंगलुरु बुल्स पटना को 3 अंक
परदीप गए रेड पर और बेंगलुरु के कप्तान को आउट किया, एक और अंक पटना को
6 अंको की लीड बना चुके है पटना
डू और डाई रेड में विशाल माने ने ब्लॉक किया, अजय कुमार टेकल हुए
ऑलआउट हुई बेंगलुरु बुल्स, 2 अंक पटना को
इस वक्त का स्कोर बेंगलुरु बुल्स के 5 अंक पटना के 9 अंक
सचिन शिकारे टेकल हुए, अब बेंगलुरु के पास बस दो खिलाड़ी बचे है
इस वक्त का स्कोर, बेगलुरु 4 अंक पटना 3 अंक
विनोद कुमार ने रेड में सचिन और रोहित को टच किया, हासिल किया एक अंक
पहली बार रेड करते हुए टेकल हुए परदीप, एक अंक बेंगलुरु को
रोहित ने हासिल किया एक टच पॉइंट, एक और अंक बेंगलुरु को
मोनू गोयत पहले ही रेड में टेकल हुए, एक अंक बेंगलुरु को
टॉस बेंगलुरु ने जीता कोर्ट चुना
दोनों टीमें मैच के लिए मैदान पर उतर चुकी है