बेंगलुरु बुल्स बनाम तमिल तलाइवाज
बेंगलुरु का पहला घरेलु मुकाबला तमिल तलाइवाज के खिलाफ 8 बजे से शुरू होगा. बेंगलुरु ने 30 जुलाई को अपना पहला मैच तेलुगु टाइटंस के खिलाफ खेला था और 21-31 से मैच जीता था. अब उसके सामने तमिल तलाइवाज की टीम है जिसे अपने पहले ही मैच में तेलुगु टाइटंस से हार मिली थी. बेंगलुरु की कोशिश होगी कि वह जीत के घरेलू सत्र की शुरुआत करे.
पुणेरी पलटन बनाम दबंग दिल्ली
पुणे ने अब तक एक ही मैच ही खेला है. 28 जुलाई को अपने पहले मैच में उन्होंने प्रो कबड्डी की मजबूज टीम समझे जाने वाली यू मुंबा को 21-33 से करारी मात दी थी.. उनके सामने है दबंग दिल्ली. मेराज शेख की कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है. अब तक खेले गए दो मैचों में से टीम ने एक मैच जीता हैं वहीं एक हारा भी है
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Aug 4, 2017
पुणेरी पलटन ने दिल्ली को 21-26 से हराया
दिल्ली की अब कोशिश है कि वह हार का अंतर 7 से कम रखे ताकि एक अंक उसे मिल सके हारने के बावजूद
राजेश मैच में पहली बार हुए आउट, लेकिन पुणे के पास है 6 अंको की लीड
दीपक हूडा रेड करने गए लेकिन सिर्फ टाइम खर्च किया और वापस आए
राजेश ने एक बार फिर मेराज शेख को बाहर किया, एक बार भी आउच नहीं हुए हैं राजेश
पुणे की कोशिश है कि आखिरी 5 मिनट में लीड बचाकर रखें
दीपक ने बेक किक से हासिल किया एक अंक, पुणे की लीड 6 अंक की
डू और डाई रेड में आनंद के टेकल करने के चक्कर में आउट हुए सुरिंदर नरवाल
पुणे ने रिव्यू लिया है बोनस के लिए, पुणे के पक्ष में रिव्यू
पुणे का स्कोर 22 अंक, दिल्ली के 17 अंक
पुणेरी पलटने के पास इस वक्त 5 अंको की लीड है
नीलेश शिंदे ने आखिरी लम्हों में सुरिंदर हुए आउट, पीछे से आकर नीलेश ने किया डैश
ऑलआउट हुई दिल्ली, शुभम के आउट होने का एक अंक मिलाकर पुणे को 3 अंक मिले
राजेश ने एक बार फिर रेड में मेराज को हैंड टच किया फिर टेकल से बचते हुए हासिल किए 2 अंक
दीपक डू और डाई रेड में सुपर टेकल हुए, एक अंक दिल्ली को
दिल्ली के कप्तान अब तक रहे हैं फ्लॉप, नहीं हासिल किया कोई रेड अंक
आनंद पाटिल ने सुपर रेड कर हासिल किए 3 अंक, दिल्ली के 2 खिलाड़ी अंदर आए
आनंद पाटिल आए रेड के लिए बिना अंक के वापस गए
राजेश ने दो टच पॉइंट हासिल किए, मेराज और नीलेश आउट हुए
हाफ टाइम हुआ, पुणेरी पलटन को 11 अंक और दिल्ली के 7
डू और डाई रेड में एक बार फिर आए मेराज , एक अंक हासिल किया
डू और डाई रेड में गए दीपक ने हासिल किया एक अंक, बाजीराव को आउट किया
आनंद रेड के लिए गए और क्रोस लाइन के पास जाकर टेकल होने से बचे, एक अंक हासिल किया
इस वक्त का स्कोर, पुणे को 6 अंक, और दिल्ली के चार अंक
मेराज शेख डू और डाई रेड में टेकल हुए, पुणे को एक अंक
दोनों टीमों के बाच 1 अंक का फासला है बस
रिव्यू दिल्ली के पक्ष में, रेडर आउट हुए और मेराज वापस आए
डू और डाई रेड में आए मोरे ने टेकल से बचते हुए एस्कोप किया लेकिन दिल्ली ने रिव्यू लिया
इस वक्त का स्कोर, पुणे 3 अंक और दिल्ली का 1 अंक
पुणेरी पलटन के 3 अंक, और दिल्ली को कोई अंक नहीं