live
S M L

Hockey World Cup 2018, QF, Ind vs Ned, highlights: नेदरलैंड्स ने 2-1 से जीता मैच, सेमीफाइनल में हुए शामिल

तीसरे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में बेल्जियम ने जर्मनी को 2-1 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां वह इंग्लैंड से भिडेंगें

| December 13, 2018, 09:52 PM IST

FP Staff

0

हाइलाइट

Dec 13, 2018

  • 20:58(IST)

    12वें मिनट में भारच ने पेनल्टी कॉर्नर पर आकाशदीप ने गोल किया. इसके बाद पहले क्वार्टर की आखिरी मिनट में नेदरलैंड्स ने ब्रिंकमन की मदद से गोल कर दिया. इसके बाद आखिरी क्वार्टर तक दोनों टीमों के बीच अटैक और काउंटर अटैक का खेल चलता रहा. भारत  के पास 56.75 प्रतिशत बॉल पॉजेशन रही. 50वें मिनट में भारत ने दूसरा गोल दागा. इसके बाद भारत वापसी नहीं कर पाया 

  • 20:43(IST)

    भारत भले ही हार गया हो लेकिन दर्शक स्टैडिंग ओवेशन देकर अपनी टीम को सांत्वना दे रहे हैं. टीम के शानदार खेल के लिए उन्हें बधाई दे रहे हैं. लेकिन स्टेडियम में शांति सी छा गई है, खिलाड़ियों से लेकर फैंस की आंखे नम है 

  • 20:42(IST)

    भारत की ओर से शानदार डिफेंस और टेकल के लिए उनको मैन ऑफ द मैच चुना गया है 

  • 20:40(IST)

    फाइनल हूटर बज गया और इसके साथ ही 43 साल बाद सेमीफाइनल में जाने का भारत का सपना टूट गया. मेजबान भारत को 2-1 से मात देकर नेदरलैंड्स ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है जहां अब वह ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा 

  • 20:35(IST)

    58वें मिनट में भारत के कप्तान ने कोशिश की वह बॉल लेकर आए, ललित को अपनी डायरके्शन बदल सकते थे ताकी कनेक्ट कर सके बॉल से लेकिन वह कर नहीं पाए बॉल पांव से टकरा गाय और एक और मौका चूका भारत 

  • 20:32(IST)

    56वें मिनट में नेदरलैंड्स को पेनल्टी कॉर्नर मिला, इस बार श्रीजेश नहीं है भारत के पास, इसके बावजूद उन्होंने बचाव किया, नेदरलैंड्स ने रेफरल लिया हालांकि भारत के पक्ष में गया 

  • 20:28(IST)

    भारत ने अब गोलकीपर को हटाकर एक एकस्ट्रा खिलाड़ी को उतारा है अब भारत 11 खिलाड़ियों के साथ खेलेगा 

  • 20:25(IST)

    55वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिले, हरमनप्रीत ने फ्लिक ली लेकिन नेदरलैंड्स के गोलकीपर का अच्छा बचाव, मनप्रीत ने रिबाउंड की कोशिश लेकिन कामयाब नही हो पाए, भारत के लिए अब मुश्किलें बढ़ चुकी हैं 

  • 20:23(IST)

    52वें मिनट में अमित रोहिदास को येलो कार्ड दिया गया है और अब बाकी के मैच के  लिए वह मैदान से बाहर हो गए हैं और अब भारत 10 खिलाड़ियों के साथ खेलेगा

  • 20:21(IST)

    नेदरलैंड्स ने इस बार गलती नहीं की और बिली बेकर के क्रोस पर मिंक ने गोल करके नेदरलैंड्स को बढ़त दिलाई. भारत अब मुश्किल में दिख रहा है 

  • 20:19(IST)

    भारत की ओर से वरूण कुमार के गलत टैकल के कारण नेदरलैंड्स को पेनल्टी कॉर्नर मिला, वह कामयाहब नहीं रहे लेकिन रिटेक मिला और इस बार भारत ने एक डिफेंडर को को दिया.

  • 20:15(IST)

    46वें मिनट में नेदरलैंड्स की ओर से जी वोग्ड ने गोल किया लेकिन कप्तान मनप्रीत ने रेफरल लिया कि बॉल नेदरलैंड्स के खिलाड़ी  के पांव से लगी और गोल मान्य वहीं रहा 

  • 20:13(IST)

    तीसरे क्वार्टर के अंत तक भी स्कोर बराबर ही रहा. भारत के पास पॉजेशन रही लेकिन उन्हें हार्दिक के तौर पर एकग्रीन कार्ड भी मिला. आखिरी क्वार्टर में भारत को लीड हासिल करनी होगी

  • 20:09(IST)

    तीसरे क्वार्टर की आखिरी मिनट में  सेंटर से पास दिया सुरिंदर ने निलकांता का बॉल पर ध्यान नहीं  गया और उनका पैर लग गया, बॉल  मनदीप सिंह के पास पहुंची और उन्होंने उसे गोल नेट में डाला  लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ और भारत एक सुनहरा मौका चूक गया  

  • 20:05(IST)

    भारत के हार्दिक को ग्रीन कार्ड दिखाया गया है, और अब भारत अगले दो मिनट के लिए 10 खिलाड़ियों के साथ खेलेगा

  • 20:01(IST)

    36वें मिनट में सुरिंदर ने नेदरलैंड्स के डिफेस को पास करता हुआ एरियल पास दिया ललित को जिन्होंने गोल के पास खड़े दिलप्रीत को क्रॉस दिया लेकिन दिलप्रीत कुछ दूर रह गए बॉल से और कनेक्ट नहीं कर पाए और मौका चूक गए 

  • 19:58(IST)

    इस बार फिर अमित रोहिदास ने बचाव किया, अपांयर ने एक और पेन्लटी कॉर्नर दिया लेकिन रोहिदास ने डैंजरस बॉल के लिए रेफरल लिया और फैसला भारत के पक्ष में और भारतीय डिफेंस को फ्री हिट हासिल हुई और रेफरल भी सुरक्षित रहा

  • 19:57(IST)

    35वें मिनट में नेदरलैंड्स को एक और पेनल्टी कॉर्नर एक बार फिर अमित डिफेंस के लिए  जल्दी  आगे आए और बचाव किया लेकिन अंपायर ने एक और पेनल्टी कॉर्नर दिया

  • 19:55(IST)

     34वें मिनट में अमित रोहिदास ने अच्चा डायगनल पास दिया जो  नेदरलैंड्स के डिफेंस को तोड़ता हुए सीधे गोल के पास खड़े दिलप्रीत के पास गया जिनके पास मौका था लेकिन जल्दबाजी में उन्होंने शॉट खेला और गेंद गोल के उपर चली गई

  • 19:52(IST)

    तीसरे क्वार्टर की पहली मिनट में ही नेदरलैंड्स पेनल्टी कॉर्नर हासिल करने में कामयाब रहे. वैन डीर ने फ्लिक करने की कोशिश लेकिन अमित रोहिदास ने अच्छा बचाव किया औऱ बॉल वाइड गई

  • 19:47(IST)

    पहले हाफ के बाद दोनों टीमें 1-1 गोल के साथ बराबरी पर है. दूसरे क्वार्टर में भारत पॉजेशन के मामले में काफी आगे रहा. दूसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ लेकिन दोनों ही ओर से कई अटैक किए गए. भारत ने गोल पर दो शॉट्स लिए लेकिन नेदरलैंड्स दूसरे क्वार्टर में इसमें चूका और गोल पर शॉट लेने में नाकाम रहा. नेदरलैंड्स को 28वें मिनट में एक ग्रीन कार्ड भी हासिल हुआ जो डी वोग्ड बॉब को सुरिंदर से कोलाइड करने के कारण मिला. 

  • 19:41(IST)
  • 19:39(IST)

    28वें मिनट में आकाशदीप ने टॉमहॉक क्रोस की कोशिश की लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिल पाया और वह मौके को भूनाने में नाकाम रहे 

  • 19:37(IST)

    27वें मिनट में नेदरलैंड्स के डिफेंडर डी वोग्स की स्टिक लगी सुरिंदर को और वह जमीन पर लेट गए, इस ऑब्सट्रक्शन के लिए ग्रीन कार्ड दिखाया गया है. अब अगले दो मिनट के लिए नेदरलैंड्स 10 खिलाड़ियों के साथ खेलेगा

  • 19:32(IST)

    22वें मिनट में ब्रिंकमन ने लेफ्ट फ्लैंक से अटैक की कोशिश की लेकिन वरुण ने शानदार तारीके से इंटरसेप्ट किया, अपने शरीर को बॉल से दूर रखते हुए स्टिक को लो किया और पॉजेशन हासिल की 

  • 19:30(IST)

    20वें मिनट में कैंपरमैन और हर्ट्सबर्गर ने भारतीय सर्कल के अंदर मूल बनाने की कोशिश की लेकिन सुरिंदर ने अच्छा बचाव करते हुए पॉजेशन हासिल की

  • 19:26(IST)

    पहले क्वार्टर के अंत में 1-1 से स्कोर बराबर है तेज पेस का खेल दिखाई दिया है. दोनों टीमें पॉजेशन के मामले में भी लगभग बराबर रही हैं. दोनों टीमों ने गोल पर दो-दो शॉट लिए और एक-एक को गोल में बदलने में कामयाब रहे. भारत को जरूरत है कि बॉल पॉजेशन रखते हुए मिड फील्ड पर कब्जा करके मैच पर पकड़ बनाने की कोशिश करे.

  • 19:23(IST)

    14वें मिनट में नेदरलैंड्स के माइक्रो के पास पर बॉल पर स्टिक लगाकर ब्रिकमैन ने गोल किया हालाकिं अंपायर ने ब्रिकमन के इस गोल पर रिव्यू लेकिन फैसला नेदरलैंड्स के पक्ष में गया और पहले क्वार्टर के अंत तक स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया

  • 19:16(IST)

    भारत को पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल हुआ, मनप्रीत ने पुश किया, हरमनप्रीत ने फ्लिक खेली डच गोलकीपर ने बचाव किया लेकिन गोल के सामने खड़े मनप्रीत ने रिबाउंड की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं रहे, हालांकि  फिर आकाशदीप ने बॉल को टैप करके डिफ्लेक्ट किया और पहला गोल दागा 

  • 19:13(IST)

    आठवें मिनट में नेदरलैंड्स ने अच्छा मूव बनाया, सर्कल के अंदर नेदरलैंड्स के स्ट्राइकर ने बैकहैंड से गोल की कोशिश की लेकिन कामयाब नही रहे, श्रीजेश ने आगे आकर पांव से अच्छा बचाव किया

Hockey World Cup 2018, QF, Ind vs Ned, highlights: नेदरलैंड्स ने 2-1 से जीता मैच, सेमीफाइनल में हुए शामिल

लेटेस्ट अपडेट- भारत टूर्नामेंट से हुआ बाहर 

विश्व कप में 43 साल बाद मेडल जीतने का सपना लेकर उतरी भारतीय हॉकी टीम के सामने गुरुवार को क्वार्टर फाइनल में नेदरलैंड्स के रूप में कड़ी चुनौती होगी जो पिछले दो मैचों में दस गोल करके अपने आक्रामक तेवर जाहिर कर चुका है.

विश्व रैंकिंग में नेदरलैंड्स से एक पायदान नीचे पांचवें स्थान पर काबिज भारत ने पूल सी में तीन मैचों में दो जीत और एक ड्रॉ के बाद शीर्ष पर रहकर अंतिम आठ में जगह बनाई. वहीं नेदरलैंड्स पूल डी में दूसरे स्थान पर रहकर क्रॉसओवर खेला और कनाडा को पांच गोल से रौंदकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा.

खचाखच भरे रहने वाले कलिंगा स्टेडियम में दर्शकों को इंतजार भारत की एक और शानदार जीत के साथ मेडल के करीब पहुंचने का है. आखिरी लीग मैच आठ दिसंबर को खेलने वाली भारतीय टीम चार दिन के ब्रेक के बाद उतरेगी. कोच हरेंद्र सिंह के मुताबिक असली टूर्नामेंट की शुरुआत नॉकआउट से होगी और उनकी टीम डच चुनौती का सामना करने के लिये तैयार है.

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi