नेदरलैंड्स और बेल्जियम के बीच रविवार को हॉकी विश्व कप का खिताबी मुकाबला जाएगा. जहां नेदरलैंड्स ने एक्शन और थ्रिल से भरे सेमीफाइनल मुाकबले में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया. वहीं बेल्जियम एकतरफा मुकाबले में इंग्लैंड को 6-0 से मात देकर फाइनल मुकाबले में पहुंची. नेदरलैंड्स और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया सेमीफाइनल मुकाबला निर्धारित समय तक 2-2 से बराबर रहा था, जिसके बाद शूटआउट में नेदरलैंड्स ने 4-3 से मात दी. खिताबी मुकाबले से पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रॉन्ज मेडल का मुकाबला खेला जाएगा.
टूर्नामेंट में अब तक शानदार खेल दिखा रही ऑस्ट्रेलिया को पेनल्टी शूट आउट में हार का सामना करना पड़ा. नेदरलैंड्स के खिलाफ निर्धारित समय तक 2-2 से बराबरी के बाद ऑस्ट्रेलिया को मात खानी पड़ी. नेदरलैंड्स ने शूटआउट में 4-3 से जीत दर्ज की. यहां भी निर्धारित पांच स्ट्रोक्स के बाद स्कोर बराबर था
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Dec 16, 2018
ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट बेल्जियम की टीम अब नई वर्ल्ड चैंपियन है, नेदरलैंड्स को सिल्वर मेडल हासिल हआ है वहीं आज दिन के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को मात देकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया
बेल्जियम के गोलकीपर विसेंट वनाश को उनके बेहतरीन खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया है
वनाश ने नेदरलैंड्स का आखिरी शॉट बचाया और इसके साथ ही वर्ल्ड चैंपियन बन गई है बेल्जियम टीम. 0-0 की स्कोर लाइन के बाद शूटआउट को बेल्जियम ने 3-2 से अपने नाम किया. 16 साल बाद एक नया चैंपियन मिला है.बेल्जियम की पूरी टीम भावुक नजर आ रही है खास तौर पर सायमन, जिन्होंने 36 घंटे पहले अपने पिता को खोया है
मैच अब सडन डेथ में पहुंच गया, पहला शॉट बेल्जियम ने वैन एबुल ने लिया और उसे गोल में बदला, अगला शॉट अगर बेल्जियम बचा लेता है तो यह वर्ल्ड कप उसके नाम होगा
बेल्जियम की ओऱ से आखिरी शॉट डी स्लोवर ने लिया गोल किया लेकिन नेदरलैंड्स ने रेफरल से फैसला बदल दिया
नेदरलैंड्स की ओर से वैन आए लेकिन गोल कर नहीं पाए स्कोर अब भी 2-2 से बराबर
बेल्जियम की ओर से वेग्नेस ने स्कोर किया और अब 2-2 से स्कोर बराबर है
वैन एस ने शॉट लिया लेकिन मिस कर दिया, स्कोर नेदरलैंड्स-2, बेल्जियम - 1
बेल्डियम की ओर से वैन ने बैकहैंड शॉट से लिया और गोल में बदला, स्कोर नेदरलैंड्स -2 बेल्जियम -1
नेदरलैंड्स की ओर से डी ने शॉट लिया और गोल में बदला, स्कोर नेदरलैंड्स -2 , बेल्जियम-0
नेदरलैंड्स की ओऱ से मिरको ने दूसरा शॉट लिया और गोल स्कोर
अर्थर वैन गए बेल्जियम का पहला शॉट लेने लेकिन कामयाब नहीं हो पाए स्कोर - नेदरलैंड्स -1 बेल्जियम -0
नेदरलैंड्स की ओर से पहला शॉट हर्ट्सबर्गर ने लिया और राइट-लेफ्ट करते हुए गोलकीपर को गिरने पर मजबूर किया और आसान गोल
स्कोर बेल्जियम-0, नेदरलैंड्स - 1
इस शूटाउट में खिलाड़ी को आठ सेकंड के अंदर गोल करना होगा जिसकी शुरुआत वह 23 यार्ड से करेगा
फाइनल हूटर बज चुका है और दोनों ही टीमें 60 मिनट के खेल में गोल करने में नाकाम रही है. मैच के विजेता का फैसला अब पेनल्टी शूटआउट से होगा. पहले पांच शॉट्स में जो ज्यादा गोल कर पाया वह वर्ल्ड चैंपियन बन जाएगा, बराबरी के स्कोर के बाद मुकाबला सडन डेथ में जाएगा
नेदरलैंड्स के डी ज्यूस को ग्रीन कर्ड दिखाया गया और अब वह मैच खत्म होने तक नो खिलाड़ियों के साथ खेलेंगे, यह अच्छा मौका है बेल्डियम के पास
बेल्जियम के अर्थर वान ने कोशिश की उन्होंने 25 यार्ड लाइन से हार्ड क्रोस खेला लेकिन बॉल गोल के उपर से निकल गई
48वें मिनट में चल रहा हर्ट्बसगर्र ने बिली बेकर को सर्कल के अंदर पास दिया, अच्छा मौका था उनके पास वह स्कोरिंग पॉजिशन में थे कोशिश की उन्होंने कामयाब नहीं हो पाए
46वें मिनट में हर्ट्सबर्गर और वैन एस ने मूव बनाकर कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ, दोनों टीमों के बीच मिडफील्ड पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है
40वें मिनट में एक बार बेल्जियम की अटैक की कोशिश की, वेग्नेज ने डोकियर को पास दिया जिन्होंने उसे गोल में बदलने की कोशिश की लेकिन शॉट वाइड चला गया
37वें मिनट में सायमन ने कोशिश की, एंगुलर क्रोज दिया बैकलाइन से लेकिन सपोर्ट के लिए कोई साथी नहीं मिला और शॉट वाइड चला गया
36वें मिनट में अच्छा मूव बनाया बेल्जियम ने, डी कर्पल ने टॉ बून को पास दिया दो सर्कल के अंदर जाने में नाकाम रहे, उन्होंने वहीं से शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं रहे
32वें मिनट में फ्लोरेंट ने कोशिश की और सर्कल के अंदर शॉट खेला लेकिन कामयाब नहीं हो पाए, बलाक का शानदार सेव