यूरोप की दो टीमें इंग्लैंड और स्पेन के बीच शनिवार को होने वाले फीफा अंडर-17 वर्ल्डकप के फाइनल में बेहद दिलचस्प मुकाबला होने की संभावना है जिसमें इस जूनियर फुटबॉल टूर्नामेंट में एक नया विजेता भी सामने आएगा.
यह पहला अवसर है जबकि यूरोप की दो टीमें फाइनल में एक दूसरे से भिड़ेंगी. इस दौरान टूर्नामेंट में स्टेडियम में पहुंचने वाले दर्शकों की संख्या का नया रिकॉर्ड बनना भी तय है.
बेहद कड़े और रोमांचक फुटबाल के तीन सप्ताह के बाद केवल इंग्लैंड और स्पेन ही अब खिताब की दौड़ में बचे हुए हैं और दोनों टीमें 66 हजार दर्शकों की क्षमता वाले साल्टलेक स्टेडियम में अपना पहला खिताब जीतने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगी.
टूर्नामेंट की दो सबसे आक्रामक टीमें जब आमने सामने होंगी तो परीक्षा रक्षापंक्ति की होगी. इंग्लैंड ने अब तक टूर्नामेंट में 18 और स्पेन ने 15 गोल किए हैं.
इंग्लैंड चौथी बार इस टूर्नामेंट में खेल रहा है, लेकिन वह पहली बार फाइनल में पहुंचा है जबकि स्पेन इससे पहले 1991, 2003 और 2007 में उप विजेता रहा था.
क्रोएशिया में यूरोपीय अंडर-17 चैंपियनशिप मैच में स्पेन ने पेनल्टी शूटआउट में जीत दर्ज की थी. इंग्लैंड अब उसका बदला लेने की कोशिश करेगा.
इंग्लैंड अगर जीत दर्ज करता है तो यह उनकी जूनियर टीमों के लिए शानदार वर्ष होगा, क्योंकि उसकी अंडर-20 टीम ने साल के शुरू में कोरिया में अंडर-20 विश्व कप जीता था जबकि अंडर-19 टीम यूरोपीय चैंपियन थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Oct 28, 2017
इंग्लैंड बना चैंपियन, स्पेन को 5-2 से पराजित किया.
88वें मिनट में फिल फोडेन ने इंग्लैंड को 5-2 से आगे कर दिया. हडसन के पास पर फिल फोडेन गेंदलेकर खाली गोल की ओर बढ़े और गोलकीपर को परास्त कर गोल कर दिया.
84वें मिनट में मार्क ने इंग्लैंड को 4-2 से आगे कर दिया. ब्रेवस्टर का शॉट रोके जाने पर मार्क ने मौका मिलते ही गेंद गोल में ठेल दी. खिताब जीतना और पक्का हुआ.
इंग्लैंड 4, स्पेन 2
इंग्लैंड का शानदार प्रदर्शन
स्पेन के खिलाफ 4-2 से बढ़त बनाई. इंग्लैंड का खिताब जीतना लगभग पक्का.
फिल फोडेन ने 69वें मिनट में इंग्लैंड को 3-2 से आगे कर दिया.
हडसन अोडोइ ने बायें छोर से गेंद स्पेन के गोल की ओर बढ़ाई, जिसे फोडेन ने लपक लिया और जाल में उलझा कर दम लिया.
गोल
इंग्लैंड ने 3-2 से बढ़त बनाई
यह गोल 58वें मिनट में इंग्लेंड के लिए गिब्स व्हाइट ने दागा.
गिब्स व्हाइट को गोल के ठीक सामने सेसेगांव से पास मिला, जिस पर उन्होंने कोई गलती नहीं की.
स्कोर, इंग्लैंड 2, स्पेन 2
फाइनल मैच का चौथा गोल,
इंग्लैंड ने स्कोर 2-2 से बराबर किया.
दूसरे हाफ का खेल शुरू.
पहले हाफ का खेल समाप्त. स्पेन 2, इंग्लैंड 1
इंग्लैंड के लिए सेमीफाइनल के हीरो ब्रेवस्टर ने संकटमोचक साबित हुए. उन्होंने 44वें मिनट में सेसेगांव के क्रास पर गोल किया.
गोल
इस बार इंग्लैंड गोल दागने में सफल रहा.
स्कोर
स्पेन 2, इंग्लैंड 1
स्पेन ने दूसरा गोल 35वें मिनट में दागा. एबेल रूइज ने मौका बनाया और सर्जियो गोमेज ने अपनी टीम की बढ़त 2-0 कर दी.
स्पेन 2, इंग्लैंड 0
दूसरा गोल
स्पेन ने 2-0 से बढ़त ली.
मिरांडा के क्रास पर गिलबर्ट ने जो हेडर लगाया, जो काफी कमजोर था. लेकिन सर्जियो गोमेज के पास मौका आया और नजदीक से वह गोल करने मेें सफल रहे. इंग्लैंड ने ऑफ साइड की अपील की, जो ठुकरा दी गई.
कोलकाता के साल्टलेक स्टेडुियम में लगभग 60 हजार मौजूद दर्शकों के बीच पहला गोल स्पेन ने किया. सर्जियो गोमेज ने 12वें मिनट में स्पेन को 1-0 से बढ़त दिलाई.
गोल
स्पेन ने 1-0 से बढ़त हासिल की.
इंग्लैंड चौथी बार इस टूर्नामेंट में खेल रहा है, लेकिन वह पहली बार फाइनल में पहुंचा है जबकि स्पेन इससे पहले 1991, 2003 और 2007 में उप विजेता रहा था.
फाइनल मुकाबला शुरू.
इंग्लैंड और स्पेन के बीच फाइनल मुकाबला शुरू होने में थोड़ा वक्त. दिलचस्प मुकाबला होने की संभावना है, जिसमें इस जूनियर फुटबॉल टूर्नामेंट में एक नया विजेता भी सामने आएगा.
ब्राजील तीसरे स्थान पर रहा. उसने माली को 2-0 से पराजित किया.
इस बार यूरी ब्राजील के लिए नायक बनकर उभरे. उन्हें ऐन गोल के सामने खूबसूरत पास मिला. उन्हें गोलकीपर यूसूफ कोइटा को छकाना था, जो आगे निकल आए थे. यूसूफ कोइटा एक फिर परास्त हुए. ब्राजील स्कोर 2-0 करने में सफल रहा.
ब्राजील ने एक और गोल दागा.
ब्राजील 2, माली 0
केवल चार मिनट का खेल बाकी. ब्राजील ने 1-0 से बढ़त अभी तक बनाए रखी है. माली वापसी के लिए बेताब.
एक मूव पर बचाव करते हुए ब्राजील के एक डिफेंडर चोटिल हो गए. ब्राजील को अब शेष मैच में दस खिलाड़ियों के साथ खेलना होगा.लेकिन अच्छी बात यह है कि उसके पास 1-0 की बढ़त है.
ब्राजील के 1-0 से बढ़त लेने के बाद खेल में एकदम से तेजी आ गई. माली की ओर से सलाम लगातार चुनौती पेश कर रहे हैं. माली बराबरी की कोशिश में है, जबकि ब्राजील भी हमलावर बना हुआ है.
एलन ने 55वें मिनट में ब्राजील को 1-0 से बढ़त दिलाई. एलन को टॉप ऑफ द डी पर एक आसान पास मिला. डिफेंडरों को पछाड़ने के बाद एलन के सामने सिर्फ माली के गोलकीपर यूसूफ कोइटा थे, वह गेंद को ठीक से कलेक्ट नहीं कर सके और गेंद गोल में चली गई.
ब्राजील 1, माली 0
गोल
ब्राजील ने 1-0 से बढ़त ली.
मैच का पहला गोल हुआ.
ब्राजील को अब अपने गेम का स्तर ऊंचा करना होगा. खासतौर पर उसके मिडफील्डर विक्टर रॉबसन और एलन को
दूसरे हाफ का खेल शुरू.
स्कोर ब्राजील 0, माली 0