सायना नेहवाल ने पहले गेम को 21-18 से जीतकर 1-0 की लीड ले ली है. सिंधु इस गेम में पूरी तरह से अपनी लय में नहीं दिखीं या यूं कहें कि सायना ने उन्हें लय में नहीं आने दिया. सिंधु की ताकत यानी उनके स्मैश कई बार नेट में उलझकर या फिर आउट जाकर सायना को ही पॉइंट्स देकर गए.
पहला गेम हारने के बाद सिंधु ने दूसरे गेम मं 2-0 की बढ़त बनाई लेकिन सायना की जोरदार वापसी . कोर्ट का बेहतरीन इस्तेमाल कर रही हैं सायना बेहतरीन किल के साथ सायना ने लंबी रैली को पॉइंट जीत के साथ खत्म किया. स्कोर अब 4-4 है. जिस बेहतरीन मुकाबले की हम उम्मीद कर रहे थे वैसा ही मुकाबला देखने को मिल रहा है.
दसरे गेम में स्कोर 20-20 हो गया है. और अब सायना के पास मैच पॉइंट..21-20 से आगे हुईं सायना. एक ट्विस्ट..अब सिंधु ने पॉइट हासिल किया. स्कोर 21-21. सायना का जोरदार स्मैश सिधु रिटर्न नहीं कर सकीं. बैक कोर्ट पर जाकर सायना का यह बेहतरीन स्ट्रोक था जिने उन्हे फिर से मैच पॉइट दिला दिया..और इसी के साथ सायना नेहवाल ने यह मुकाबला जीतकर गोल्ड मेडल हासिल कर लिया है. 21-18,23-21 से सायना ने यह जीत हासिल की है. पीवी सिंधु को सिल्वर मेडल मिला.
मलेशिया के ली चोंग वे के साथ भारत के किदांबी श्रीकांत के साथ मुकाबला होने वाला है. श्रीकांत ने इन गेम्स में मिक्स्ड टीम इवेंट में ली को मात दी थी. देखना होगा कि वह उस प्रदर्शन को मेन्स सिंगल्स के फाइनल में दोहरा पाते हैं या नहीं. लेशिया के ली चोंग वे ने लगातार तीसरी बार जीत लिया. भारत के श्रीकांत ने 21-19,14-21,14-21 से यह फाइनल मुकाबला हार कर सिल्वर मेडल जीत लिया है.
वीमन डबल्स के फाइनल मुकाबले में दीपिका पल्लीकल और जोशना चिनप्पा की जोड़ी को न्यूजीलैंड के जोएल किंग और अमांडा लैंडर्स-मुर्फी की जोड़ी ने 11-9, 11-8 से हरा दिया और इसी के साथ भारतीय जोड़ी के खाते में सिल्वर मेडल आया.
मैन्स डबल्स के सात्विक और चिराग की जोड़ी को इंग्लैंड के मार्कस और क्रिस की जोड़ी ने 21-13, 21-16 से हरा दिया और इसी के साथ भारत को यहां सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ेगा;
मनिका बत्रा और साथियान की जोड़ी ने भारत की ही शरत कमल और मोमा दास की जोड़ी को 11-6,11-2,11-4 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. इन कॉमवेल्थ गेम्स में मनिका बत्रा का यह चौथा मेडल है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Apr 15, 2018
फायरवर्क्स की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ समापन हो गया है कॉमनवेल्थ गेम्स का
स्टेज पर रंगारंग कार्यक्रम जारी है, अब थोड़ी देर बाद देश के एथलीट्स मार्च करते हुए आएंगे
कैट केबिरानो परफर्म कर ही हैं स्टेज पर,साथ में फायर वर्क्स भी शुरू हो गया है
समांंथा जे अब स्टेज पर परफॉर्म कर रही हैं
प्रिंस एडवर्ड ने खेलों के समापन की घोषणा की
अब बर्मिंघम की ओर से होने वाले अगले खेलों की झलक एक लाइव वीडियो के तौर पर दिखाई जा रही है
लेडी लेश्र के बाद लेडी सेनिटी आई हैं स्टेज पर और अपनी गायकी का जलवा दिखा रही हैं
अब बार्मिंघम की ओर से परफॉर्म करते हुए सिंगर लेडी लश्र परफॉर्म कर रही हैं
गोल्ड कोस्ट के मेयर अब भाषण दे रहे हैं
लुइ मार्टिन ने अब फ्लैग बार्मिघम को सौंप दिया है
नौ साल की मेरिसा प्लैग हैंडओवर किया कॉमनवेल्थ गेम्स ऑस्ट्रेलिया के प्रेसीडेंट को दिया, उनसे फ्लैग लुइ मार्टिन को दिया गया
फ्लैग हैंडओवर की प्रथा अब हो रही है, कॉमनवेल्थ खेलों का फ्लैग ऑस्ट्रेलिया से बार्मिंघम को दिया जाएगा जहां 2022 के खेले होने वाले हैं
स्टेज पर अब दो बैले डांसर लाइव गिटार और सिंगर के साथ परफॉर्म कर रहे हैं
लुई मार्टिन ने सभी एथलीटों का ऑस्ट्रेलिया के कॉमनवेल्थ फेडरेशन का खेलों का कामयाब आयोजन करने के लिए धन्यवाद दिया
लुई मार्टिन ने बताया कि इन खेलों में पहली बार पैरा एथलीट को शामिल किया गया है. इस बार खेलों में नौ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए गए.
कॉमनवेल्थ की प्रेसीडेंट लुई मार्टिन ने डिक्सन आवार्ड दिया है न्यूजीलैंड के वेटलिफ्टर डेविड लिटी को.
पीटर अब वोट ऑफ थैंक्स दे रहे है, धन्यवाद दे रहे हैं उन सभी लोगों का जिन्होंने इन केलों को कामयाब और सफल बनाने के लिए कार्य किया है
पीटर बी अब स्टेज से खेलों के बारे में बता रहे हैं, उन्होंने कहा यह पहला मौका है जब पहली बार महिलाओं और पुरुषों के लिए समान प्रतियागिताएं आयोजित की गई
कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्डकोस्ट के चैयरमैन पीटर बी और कॉमनवेल्थ गेम्स के प्रेजीडेंट स्टेज पर आए हैं
स्टेड पर अब आ गए हैं रेस ट्रैक के बादशाह उसेन बोल्ट, बोल्ट ने आकर सिंगर कैलिए के साथ परफॉर्म किया और साथ ही डीजे पर भी हाथ आजमाया
एथनी कैलिए स्टेड पर हैं और कुछ एथलीट्स को स्टेड पर लेकर आए हैं, इसेक साथ ही फायर वर्क्स की भी शुरुआत हो गई है
स्टेडियम में आज सीटें खाली दिखाई दे रही है, ओपनिंग सेरेमनी की तरह स्टेडियम में उतने दर्शक नहीं है
सिंगर सेबेस्टिन गेम शेपर्स को धन्यवाद देने के लिए गाना गा रहे हैं
स्टेज अब ऑस्ट्रेलिया के पहले ऑस्ट्रेलिया आइडल विजेता सेबेस्टियन परफॉर्म कर रहे हैं, साथ में कई सौ डांसर और अर्टिसट जगलिंग करते दिख रहे हैं
इस वक्त स्टेज पर एक नेटिव बैंड ट्री प्रोजेक्ट परफॉर्म कर रहा है, उनके साथ एरियल शो भी देखने को मिल रहा है स्टेज पर
स्टेज पर अब गोल्ड कोस्ट का इतिहास और कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल औऱ जरूरत के बारे में कविता के रूप में बताया जा रहा है, इसकी प्रस्तुति 13 साल का युवा सोलिल राफेल कर रहा
इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दोनों सिंगर अपनी परफॉर्मेंस दे रहे हैं. स्टेज पर लैंप दिखाई दे रहे हैं
कॉमनवेल्थ गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी की शुरुआत हो चुकी है