भारतीय महिला हॉकी टीम एशियन गेम्स 2018 के सेमीफाइनल में चीन का सामना करेगी. लीग मैचों में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया है. भारक ने पहले मैच में इंडोनेशिया को 8-0 से मात दी. अपने दूसरे मैच में भारत ने काजाखस्तान को 21-0 से हराया, कोरिया को भारत ने 4-1 से मात और अपने आखिरी लीग मैच में उसने थाइलैंड को 5-0 से हराया. भारत का सामना पूल की चीन से होना है.
चीन ने पहले मैच में चीनी तैइपै को 9-0 से हराया. इसके बाद मलेशिया से 2-2 से ड्रॉ खेला. इसके बाद जापान ने चीन को 4-2 से हराया और आखिरकार तीन ने हॉन्गकॉन्ग को 15-0 से हराया. भारत एशिया में सबस उंची रैंकिंग की टीम है ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वह जीत दर्ज करेगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Aug 29, 2018
1998 के बाद पहली बार महिला टीम एशियन गेम्स के फाइनल में पहुंची है. भारत का सामना फाइनल में अब जापान से होगा.
मैच में भारत ने गोल पर 12 शॉट्स लिए जिसमें से पांच ओपन प्ले से लिए. सात पेनल्टी कॉर्नर मिले भारत को और इसमें से आखिरी पर उन्होंने गोल दागा. चीन को भी मैच में एक पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन वो इसे गोल में नहीं बदल पाए. भारत को एक ग्रीन कार्ड भी मिला.
समय समाप्त हुआ, भारत ने मैच 1-0 से अपने नाम किया और इसके साथ ही जापान के खिलाफ फाइनल में अपनी जगह पक्कीकी. देश के लिए टीम ने एक और मेडल पक्का कर दिया है
आखिरी मिनटों में चीन ने कोशिशें की लेकिन भारतीय टीम के डिफेंस के सामने टिक नहीं पाई
आखिरी तीन मिनट के लिए चीन ने अपना गोल कीपर बदल दिया है
गोल के अगले ही मिनट में नवनीत कौर बॉल लेकर डी में दाखिल हुई लेकिन शॉट वाइड चला गया और भारत 2-0 की लीड बनाने से चूक गया
52वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला, गुरजीत कौर ने अपने शानदार ड्रैग फ्लिक से गोल किया और मैच का पहला गोल दागा, भारत के पास अब एक गोल की लीड है
52वें मिनट में भारत की ओर से कप्तान रानी रामपाल ने राइट फ्लैंक से शॉट लेकर कोशिश की लेकिन एक बार फिर अच्छा डिफेंस चीन का
48वें मिनट में भारत की ओर से उदिता ने क्रोस पास किया लेकिन वंदना ट्रैप नहीं कर पाई और सर्कल के अंदर नहीं घुस पाई
आखिरी मिनट में भारत की ओर स नीना खोखर की बहुत अच्छी कोशिश, उन्होंने रिवर्स हिट लगाकर गोल की कोशिश की लेकिन गेंद वाइड चली गई
41वें मिनट में नवनीत कौर के पास के बाद भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला. चीन ने इस पर विरोध जताया लेकिन फिर भी फैसला बदला नहीं गया, हालांकि भारत एक बार फिर इसे गोल में बदलने में नाकाम रहा
भारत की ओर से रीना ने इनजेक्ट किया लेकिन गुरजीत कौर ने ड्रैग फिल्क खेली लेकिन शॉट वाइड चला गया और भारत एक और मौका चूक गया
भारतीय टीम को 36वें मिनट में रानी रानपाल के कारण तीसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला
मिडफील्ड में भारतीय डिफेंडर अच्छा खेल दिखा रहे हैं, 34वें मिनट में गुरजीत ने चीन की लॉन्ग पास करके डी में घुसने की कोशिश को नाकाम किया
34वें मिनट में भारत की ओर से उदिला ने अच्छी कोशिश की लेकिन दीप ग्रेस उसे शॉट में बदल नहीं सकी
31वें मिनट में रानी रामपाल ने भारत को पेनल्टी कॉर्नर दिया, भारत ने पेनल्टी कॉर्नर पर शॉट लिया लेकिन उसे तीन डिफेंडर ने स्टिक से रोक दिया, फील्ड अपंयार को लगा पांव से डिफेंड किया गया है और भारत को पेनल्टी स्ट्रोक दिया लेकिन चीन ने वीडियो रेफरल लेकर इसे बदल दिया
पहले क्वार्टर में भारत ने अच्छी शुरुआत की लेकिन दूसरे क्वार्टर में कुछ कमी दिखाई दी. दोनों टीमों को एक-एक पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन कोई भी इसे गोल में नहीं बदल पाई.
24वें मिनट में दीप ग्रेस ने अच्छी कोशिश की लेकिन उनका शॉट वाइड चला गया
20वें मिनट में एक और कोशिश की गई चीन की तरफ से लेकिन उसे गोल में बदल नहीं पाए, भारतीय डिफेंस का अच्छा प्रदर्शन
18वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिया ने पास करके अच्छी कोशिश की लेकिन उस सही डिफलेक्शन नहीं दे पाई चीनी खिलाड़ी और मौका चूक गई
16वें मिनट में ही भारत की कप्तान अटैक के साथ गोल के पास पहुंची लेकिन गोल में बदल नहीं पाई
पहले क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला है, भारतीय टीम ने कम रोटेशन किए है साथ ही पेस में भी कमी दिखी है
12वें मिनट में नवजोत कैर ने सर्कल के अंदर शॉट लेने की कोशिश की लेकिन गोलकीपर ने शॉट सैव किया और भारत की एक ओर कोशिश नाकाम
12वें मिनट में भारत की लिलिमा की हॉकी स्टिक से तीन के खिलाड़ी के तेहरे पर चोट लगी, लेकिन कोई बड़ी चोट नहीं थी और कोई फॉउल नहीं दिया गया
भारतीय टीम ने कोशिश की लेकिन अच्छा मूव नहीं बना पाए और भारत चूक गया गोल के मौके से
8वें मिनट में नवनीत कौर एक बार फिर डी सर्कल के अंदर गईं और रिवर्स हिट करने की कोशिश की गोल नहीं हुआ लेकिन भारत को पहला पेनल्टी कॉर्नर मिल गया
पांचवें मिनट में वंदना काटरिया और नवनीत ने भारत की ओर से पहला अहम अटैक किया, वंदना के पास पर नवनीत ने रिवर्स हिट मारने की कोशिश की लेकिन गोलकीपर ने उसे सैव किया.
मैच की शुरुआत हो चुकी है
भारत और चीन की टीमें मैदान पर उतर चुकी हैं, अब राष्ट्रगान का समय है