एशियन गेम्स के सातवें दिन भारत को मेडल मिलने का आगाज भले ही देर से हुआ लेकिन शाम होते होते शॉटपुटर तेजिंदर पाल सिंह तूर ने गोल्ड मेडल जीतकर सभी भीरतीयों का दिल जीत लिया. आइए अब दखते हैं कि आठवें दिन कौन से भारतीय एथलीट एक्शन में होंगे.
एथलेटिक्स :
महिला 400 मी बाधा दौड़ : जौना मुर्मु
पुरुष 400 मी बाधा दौड़ : संतोष कुमार तमिलारासन, धरूण अय्यासामी
महिला 100 मी सेमीफाइनल : दुती चंद
पुरुष लंबी कूद फाइनल : श्रीशंकर
महिला 400 मीटर फाइनल : हिमा दास, निर्मला श्योराण
पुरुष 10,000 मीटर फाइनल : लक्ष्मणन गोविंदन
तीरंदाजी :
कम्पाउंड पुरूष टीम 1/8 एलिमिनेशन : भारत बनाम कतर
कम्पाउंड महिला टीम क्वार्टरफाइनल : भारत बनाम निर्धारित होगा
बैडमिंटन :
महिला सिंगल्स (क्वार्टर फाइनल) : सायना नेहवाल बनाम रत्चानोक इंतानोन, पीवी सिंधु बनाम जिंदापोल नितचानोन
मुक्केबाजी :
पुरुष लाइटवेट (60 किग्रा) : शिव थापा बनाम जून शान
पुरुष वेल्टरवेट (69 किग्रा) : मनोज कुमार बनाम अब्दुरखमान अब्दुरखमानोव
महिला फ्लाईवेट (51 किग्रा) : सरजूबाला देवी बनाम मदिना घाफोरोवा
ब्रिज : सुबह आठ बजे शुरू
कैनो/कयाक :
स्प्रिंट 500 मी महिला (हीट) : भारत
स्प्रिंट 500 मी पुरुष (हीट) : भारत
गोल्फ :
पुरुष व्यक्तिगत और टीम राउंड 4
महिला व्यक्तिगत और टीम राउंड 4
हैंडबाल :
पुरुष मुख्य राउंड ग्रुप 3 राउंड 7 मैच : भारत बनामन चीनी ताइपे
हॉकी :
पुरुष- भारत बनाम कोरिया
सेपक टकरा :
पुरुष रेगू शुरूआती ग्रुप बी मैच : भारत बनाम मलेशिया, भारत बनाम चीन
निशानेबाजी :
स्कीट महिला क्वालीफिकेशन : रश्मि राठौड़, गनेमत शेखॉन
स्कीट पुरुष क्वालीफिकेशन : अंगद वीर सिंह बाजवा, शीराज शेख
टेबल टेनिस :
महिला टीम शुरुआती राउंड ग्रुप ए : भारत बनाम कतर, भारत बनाम चीन, भारत बनाम ईरान
पुरुष टीम शुरूआती राउंड ग्रुप डी : भारत बनाम संयुक्त अरब अमीरात, भारत बनाम चीनी ताइपेै
वालीबाॉल :
पुरुष ग्रुप मैच : भारत बनाम जापान
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Aug 26, 2018
दुती चंद और गोल्ड जीतने वाली बाहरेन की एथलीट के बीच केवल 0.02 सेकंड के समय का फर्क था.
100 मीटर 1986 में आखिरी बार 100 मीटर देश के लिए मेडल जीता था, इसके बाद आज दुती चंद ने यह इतिहास रचा है
100 मीटर के फाइनल में भारत की दुती चंद ने 11.32 सेकंड का समय निकालकर दूसरे स्थान पर रही और देश के लिए सिल्वर जीता
संतोष के बाद धरुण ने भी मैन्स 400 मीटर हर्डल्स रेस के फाइनल के लिए क्वालिफाइ कर लिया है.धरुण ने 49. 55 सेकंड का समय लिया.
भारत के लिए बुरी खबर आ रही है. मैन्स 10 हजार मीटर में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले लक्ष्मणन डिस्क्वालिफाई हो गए हैं और इसी के साथ हाथ आए मेडल को भी उन्होंने गंवा दिया है. लक्ष्मणन ने सफेद लाइन यानी लेन के बाहर कदम रख दिया था और रेस पूरी होने के बाद उनकी डिस्क्वालिफाई कर दिया गया.
संतोष कुमार ने मैन्स 400 मीटर हर्डल में 50.46 सेकंड का समय लेकर फाइनल के लिए क्वालिफाइ कर लिया है.
मैन्स 400 मीटर हर्डल रेस का सेमीफाइन शुरू हो गया है. भारत के संतोष कुमार और धरुण चुनौती पेश करेंगे. गौरतलब है कि इस क्वालिफिकेशन कैंसिल हो गया था.
मनिका बत्रा, अयिका मुखर्जी और मौमा दास ने वीमंस टेबल टेनिस के ग्रुप ए के मैच में ईरान को 3-1 से हरा दिया है .
मैन्स लॉन्ग जम्प में भारत के श्रीशंकर ने अपनी आखिरी दो कोशिश को सफलतापूर्वक नहीं कर पाए और 7.95 के स्कोर के साथ छठें पायदान पर रहे.
मैन्स 10 हजार मीटर में भारत के लक्ष्मणन ने 29.44.91 का समय लेकर भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया.
लॉन्ग जम्प के फाइनल में श्रीशंकर ने दूसरी कोशिश में 7.95 और तीसरी कोशिश में 7.71 का स्कोर किया और इसी के साथ वह अभी तीसरे स्थान पर चल रहे हैं
मैंस लाइट वेट कैटेगरी (60 किग्रा) के राउंड 16 में भारत के शिवा थापा को चीन के शेन जुन ने हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है.
मैन्स 400 मीटर के फाइनल में मोहम्मद अनस ने 45.69 सेकंड का समय लेकर भारत को सिल्वर मेडल दिलाया. वहीं राजीव 45.84 सेकंड के साथ चौथे स्थान पर रहे.
मैन्स 400 मीटर का फाइनल शुरू हो गया है, मोहम्मद अनस पर नजरें टिकी हुई हैं पूरे देश की .
वीमंस 400 मीटर में भारत की हिमा दास ने 50.79 सेकंड के साथ भारत को सिल्वर मेडल दिला दिया है. वहीं निर्मला 52.96 सेकंड के साथ चौथे पायदान पर रही.
वीमंस 400 मीटर का फाइनल शुरू हो गया है. हिमा दास और निर्मला से भारत को उम्मीदें है.
मैन्स लॉन्ग जंप के फाइनल में चीन के वांग और जेंग ने पहली कोशिश में क्रमश 8.24 और 8.15 का स्कोर किया और इसी के साथ श्रीशंकर तीसरे पायदान पर फिसल गए हैं.
मैन्स लॉन्ग जंप के फाइनल शुरू हो गए हैं. भारत के श्रीशंकर ने पहली कोशिश में 7.76 का स्कोर किया.
वीमंस 100 मीटर में भारत की दुती चंद ने 11.43 का समय लेकर फाइनल में जगह बना ली हैं.
वीमंस टीम ग्रुप ए में भारत की मनिका बत्रा ने ईरान की महस्हिद को 11- 6, 11- 7 11-3 से हराकर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी है.
आखिरी 3 निशानों में भारत को जीतने के लिए 27 पॉइंट्स् की दरकार है. अभिषेक वर्मा का निशाना 10 पॉइंट्स का . अमन ने भी 10 पॉइंट्स का निशाना लगाया और अब रजत ने 10 पॉइंटर्स का निशाना लगाकर भारत को भाइनल में पहुचा दिया है. भारत ने 227-230 से यह सेमीफाइनल जीत लिया है. भारत का फाइनल मुकाबला कोरिया के साथ होगा.
तीसरे एंट में भारत को 26 पॉइंट्स की दरकार है . अभिषेक वर्मा ने 10 पॉिंटर निशाना लगाया अमन ने 9 पॉइंट्स हासिल किए और रजत चौहान के 10 पॉइंटर निशाने के साथ भारत ने तीसरा एंड जीत लिया है.
भारतीय टीम पहले एंड में एक पॉइंट से पीछे रह गई है. ताइपे के 57 पॉइंट्स के जवाब में भारतीय आर्चर्स 56 पॉइंट्स ही हासिल कर सके. लेकिन बाद में जब टारगेट को दोबारा चेक किया गया तो स्कोर बराबर रहा. यानी 57-57. दूसरा एंड चल रहा है. भारत को दूसरे एंड में भारत को लीड बनाने के लिए 29 पॉइंट्स की दरकार है. अभिषेक का पहला निशाना 9 पॉइंट्स का रहा. अमन सैनी ने 10 पॉइंट्स का निशाना लगाया और रजत ने ने भी 10 पॉइंटर्स लगाके भारत को यह एंड जिता दिया. भारत अब 114-113 से आगे है.
भारत की मेंस कंपाउंट टीम का मुकाबला सेमीफाइनल में चाइनीज ताइपे के साथ चल रहा है. भारतीय टीम ने थोड़ी ही देर पहले फिलीपींस को रोमांचक मुकाबले में हराया था. भारत की शुरुआती निशाने 8-8 पॉइंट्स के रहे लेकिन रजत चौहान ने 10 पॉइंटर लगाकर चाइनीज ताइपे की लीड को थोड़ कम किया.
भारत की सरजूबाला देवी ने फ्लाइवेट यानी 51 किलोग्राम की कैटेगरी में ताजिकिस्तान की बॉक्सर को 5-0 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.
भारत की मेंस कंपाउंड टीम ने तीन पॉइंट की लीड को बरकरार रखा है. चौथे सेट में भारत को जीतने के लिए आखिरी तीन निशानों में 26 पॉइंट्स हासिल करने होंगे. अभिषेक वर्मा ने पहला निशाना 8 पॉइंट का लगाया ये खराब निशाना था. अमन सैनी ने भी आठ पॉइंट का ही निशाना लगाया रजत चौहान को आखिरी निशाना 10 पॉइंट्स का लगाना होगा तभी भारत जीतेगा. और रजत ने शानदार तरीके से 10 पॉइंटर निशाना लगाकर अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया है.
तीन सेट के बाद भारत की कंपाउंड मेंस आर्चरी टीम 143-142 से आगे चल रही है. अभी तीन -तीन निशाने बाकी हैं. अभिषेक वर्मा का 10 पॉइंटर निशाना एक और 10 पॉइंटर निशाना और रजत चौहान ने भी 10 पॉइंटर निशाना लगाकर भारत को 173-170 की लीड दिला के भारत को मजबूत पोजिशन में पहुचा दिया है. अब चौथे सेट में हारजीत का फैसला होगा
भारत की सरजूबाला देवी का मुकाबला फ्लाइवेट यानी 51 किलोग्राम की कैटेगरी में ताजिकिस्तान की मदीना के साथ चल रहा है. पहला राउंड हो चुका है और इस राउंड में भारतीय बॉक्सर हावी रही हैं.