भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और अमेरिका के स्कॉट लिप्सकी की जोड़ी ने लारेंट लोकोली और मैक्सिम जेनवियर की फ्रांस की जोड़ी को सीधे सेटों में हराकर बोर्डो चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई.
भारत और अमेरिका की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में लोकोली और जेनवियर की जोड़ी को 6-4 6-4 से हराया. सेमीफाइनल में पेस और लिप्सकी का सामना पूरव राजा और दिविज शरण की भारतीय जोड़ी से होगा. पूरव और दिविज ने अंतिम आठ के मुकाबले में एलेक्स बोल्ट और थनासी कोकिनाकिस की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को 6-2 6-7 10-6 से हराया.
इस साल की शुरुआत भी लिएंडर पेस ने लियोन चैलेंजर टूर टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष युगल खिताब जीतकर की थी. हांलाकि इससे पहले वह डेविस कप में नहीं खेल पाए थे. पेस ने पिछले 26 साल में हर साल कम से कम एक खिताब जीता है.
रवींद्र रेड्डी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए फैसले के तुरंत बाद इस्तीफा दे दिया था
गवाह, हामिद लाला मर्डर केस में तुलसी प्रजापति का वकील रह चुका है, प्रजापति को पुलिस ने एनकाउंटर में मार दिया था
भारत सरकार पान और तंबाकू के दाग को साफ कराने के लिए हर साल करोड़ों रुपए खर्च करती है
यूपी के सीतापुर में एक बाप ने अपनी ही बेटी को अपने दोस्तों को 'गिफ्ट' के रूप में सौंपकर उसका गैंगरेप करवाया
2006 में प्रति 1 लाख दलितों पर 16.3 का अपराध आंकड़ा था, जो 2016 में बढ़कर 20.3 हुआ है