लंबे समय बाद अपनी चोट और खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर विश्व के शीर्ष खिलाड़ी बने स्विस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने लॉरियस अवॉर्ड जीतने के बाद अपने चिर प्रतिद्वंद्वी स्पेन के राफेल नडाल को धन्यवाद दिया. फेडरर ने स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर और कमबैक ऑफ द ईयर का खिताब जीता और इन दो खिताबों के साथ फेडरर ने कुल छह लॉरियस खिताब अपने नाम कर लिए हैं. खिताब जीतने के बाद उन्हाेंने नडाल का शुक्रिया अदा किया.
6 x Laureus Sports Award winner 8 x @Wimbledon Champion 6 x @AustralianOpen Champion 5 x @usopen Champion World No. 1
Say hello to your Laureus World Sportsman of the Year.#Laureus18 pic.twitter.com/RM1i9xx1vR— #Laureus18 (@LaureusSport) February 27, 2018
गौरतलब है कि दोनों दिग्गज खिलाड़ी 2017 ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में लंबे समय बाद वापसी करते पहुंचे थे और फाइनल में फेडरर ने नडाल को हराकर खिताब जीता था. फेडरर ने कहा कि मैं चिल्लाकर नडाल काे शुक्रिया कहना चाहता हूं वह अविश्वसनीय साल था. उसके जैसे इंसान की वजह से हमारे पास एक अच्छा मुकाबला था, नडाल की वजह से ही मैं एक अच्छा खिलाड़ी बन पाया. वह अविश्वसनीय खिलाड़ी, दाेस्त है.
20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर ने अपने कोच को भी धन्यवाद दिया.
यह है लॉरियस अवार्ड के विजेता
स्पोर्ट्समैन आॅफ द इयर: रोजर फेडरर स्पोर्ट्सवूमेन आॅफ द ईयर: सेरेना विलियम्स कमबैक आॅफ द ईयर: रोजर फेडरर एक्सेप्शनल अचीवमेंट: फ्रांसेस्को टोटी वर्ल्ड एक्शन स्पोर्ट्सपर्सन आॅफ द ईयर: आर्मल ले क्लेक'ह
स्पोर्ट फॉर गुड: एक्टिव कम्युनिटीज नेटवर्क टीम आॅफ द ईयर: मर्सिडीज एफ 1 वर्ल्ड स्पोर्ट्सपर्सन आॅफ द ईयर विद् अ डिसिबेलिटी: मार्केल हग वर्ल्ड ब्रेकथ्रू आॅफ द ईयर: सर्जियो गार्सिया स्पोर्टिंग इन्स्परेशन अवार्ड: जेजे वॉट बेस्ट स्पोर्टिंग मूवमेंट: चैपकोएंस लाइफटाइम अवार्ड: एडविन मोसेस
फोटो साभार: लॉरियस स्पोर्ट
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.