live
S M L

मेसी की हैट्रिक की बदौलत चार मैच पहले ही बार्सिलोना ने जीता ला लीगा खिताब

मेसी की हैट्रिक के दम पर बार्सिलोना ने डेपोर्टिवो ला कोरूना को रविवार को 4-2 से हराकर चार मैच पहले ही 25वां ला लीगा खिताब अपने नाम किया

Updated On: Apr 30, 2018 04:22 PM IST

Bhasha

0
मेसी की हैट्रिक की बदौलत चार मैच पहले ही बार्सिलोना ने जीता ला लीगा खिताब

स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी की हैट्रिक के दम पर बार्सिलोना ने डेपोर्टिवो ला कोरूना को रविवार को 4-2 से हराकर चार मैच पहले ही 25वां ला लीगा (स्पेनिश फुटबॉल लीग)  खिताब अपने नाम किया. बार्सिलोना ने पिछले सप्ताह कोपा डेल रे फाइनल में सेविला को 5-0 से हराया था और इस तरह से अब लीग और कप का ‘डबल’ पूरा किया. उसने रीयाल मैड्रिड से स्पेनिश खिताब हासिल किया और इस प्रक्रिया में डेपोर्टिवो को रेलीगेट भी कर दिया. बार्सिलोना के कोच अर्नेस्टो वेलवेर्डे ने कहा, ‘जब लंबे समय से इस खिताब को लक्ष्य बनाकर खेलते हो तो फिर आप कहते हो कि आखिर में हम सफल रहे. मैं बहुत खुश हूं क्योंकि अगस्त से शुरू हुई इस लीग में हमने हर बाधा को पार करके खिताब जीता.’

बार्सा को पता था कि उसे ला लीगा में अपने अजेय अभियान को 41 मैचों तक ले जाने और पिछले दस सत्र में सातवां खिताब जीतने के लिए इस मैच में जीत की जरूरत है. फिलिप कोटिन्हो ने उसे शुरुआती बढ़त दिलाई. मेसी ने 38वें मिनट में अपना पहला गोल दागा, लेकिन लुकास पेरेज ने मध्यांतर से पहले डेपोर्टिवो के लिए पहला गोल दागा. तुर्की के विंगर एमरे कोलाक ने दूसरे हाफ में बराबरी का गोल दागकर बार्सा को हैरान कर दिया.

मेसी ने इसके बाद लुइस सुआरेज की मदद से अपना दूसरा गोल किया और फिर हैट्रिक पूरी की. बार्सिलोना ने अब दूसरे स्थान पर काबिज एटलेटिको मैड्रिड पर 11 अंक की बढ़त बना ली है. एटलेटिको को अब केवल तीन मैच खेलने हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi